OpsBreaking

Hero MotoCorp: 125cc और 100 सीसी की अच्छी बिक्री के कारण हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 6.30 लाख यूनिट्स की बिक्री की

Hero MotoCorp: 125cc और 100 सीसी की अच्छी बिक्री के कारण हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 6.30 लाख यूनिट्स की बिक्री की
 
hero motocorp

भारतीय बाजार(Indian market) में वाहन निर्माताओं की ओर से कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Hero Motocorp की ओर से भी स्कूटर, बाइक(scooter bike) और इलेक्ट्रिक सेगमेंट (electric segment)में वाहनों को ऑफर किया जाता है। September 2024 कंपनी(Hero company) के लिए कैसा रहा है। कितनी यूनिट्स की बिक्री (total unit bike sale)बीते महीने हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री(total unit sale)

Hero Motocorp ने September 2024 के दौरान 637050 यूनिट्स की बिक्री(unit sell) देशभर में की है। इसके पहले कंपनी की ओर से September 2023 के दौरान 536499 यूनिट्स की बिक्री(total unit ) की गई थी।


किस सेगमेंट (segment)की सबसे ज्यादा मांग

कंपनी (Hero company)की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाजार में सबसे ज्यादा मांग 100 और 125 सीसी सेगमेंट (Android and 125cc segment)की बाइक्स की है। इसके साथ ही प्रीमियम सेगमेंट (premium segment)की बाइक्स(bikes) की भी बाजार में अच्छी मांग बनी हुई है।


कितनी यूनिट्स हुई एक्सपोर्ट(total unit export)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto crop)के मुताबिक कंपनी ने भारतीय बाजार(Indian market) में 616706 यूनिट्स की बिक्री September 2024 में की है। इसी के साथ पिछले महीने कंपनी ने 20344 यूनिट्स(units) का एक्सपोर्ट(export) किया है। जबकि पिछले साल घरेलू बाजार में 519789 यूनिट्स की बिक्री(sale) की थी और 16710 यूनिट्स का एक्सपोर्ट(export units) किया था।

कैसा है पोर्टफोलियो(portfolio)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)की ओर से एंट्री लेवल बाइक्स के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट (premium segment)में बाइक्स को ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही कंपनी स्कूटर्स(company scooters) की भी बिक्री करती है।

जिनमें Spelndor+ Xtec, Spelndor+, HF DIx, HF 100, Glamour, Passion+, Glamour Xtec, Super Slpendor, Xtreme 125R, Xtreme 160R 4V, Xtreme 160R, Xpulse 200T 4V, Xpulse 200 4V, Xtreme 2005 4V, Hero Maverick जैसी बाइक्स शामिल हैं। स्कूटर सेगमेंट(scooter segment) में कंपनी की ओर से Xoom, Destini Prime, Pleasure+ Xtec, Destini 125 Xtec जैसे स्कूटर्स को ऑफर (scooter offer)किया जाता है। 125 सीसी प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट(CC premium scooter segment) में कंपनी अक्टूबर महीने में नए Destini 125 की कीमतों की घोषणा करने वाले हैं।