5G smartphone under 10k: ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर 10,000 से भी कम में मिल रहे 5G फोन, 5000 mah बैटरी के साथ, आप भी उठाएं सेल का लाभ।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल लाइव(Flipkart big billion days sale live) हो चुकी है। एनुअल सेल में स्मार्टफोन समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (electric product)पर तगडे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सेल में खरीदारी करने पर उन लोगों की अच्छी-खासी बचत हो सकती है, जो 10,000 हजार से कम में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। सैमसंग, पोको, रेडमी (Samsung, poco, redmi)समेत कई ऐसे फोन हैं जिन्हें फ्लिपकार्ट से ऑफर्स में 10 हजार से भी कम में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G :सैमसंग के इस smartphone में 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसके 128 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट(Flipkart) से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 64 जीबी वेरिएंट सिर्फ 8,999 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन(smartphone) की खरीदारी करते वक्त अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank credit card)का इस्तेमाल करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक(5% cashback) मिल सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर(exchange offer) भी मिल रहा है।
Poco M6 5G smartphone
पोको एम6 5G का 6GB+128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट(variant Flipkart) पर 9,499 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज को एक्सपैंड करने की सुविधा मिलती है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा(primary camera) और 5MP का सेल्फी कैमरा(selfie camera) दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी(MediaTek dimencity) 6100plus चिपसेट दिया गया है।
Motorola g45 5G smartphone
तीन कलर ऑप्शन(three color option) में उपलब्ध मोटोरोला 945 5G भी आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन(smartphone) हो सकता है। इसके 4GB+128 वेरिएंट को 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा(selfie camera) दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप(dual camera setup) है।
Redmi 12 smartphone
सिर्फ 8,999 रुपये में Redmi 12 के 6GB+128GB वेरिएंट(variant) को फ्लिपकार्ट(Flipkart) से खरीदा जा सकता है। इसमें 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा(back camera) और 8MP सेल्फी के लिए सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh बैटरी(battery) और Helio G88 प्रोसेसर है।
Infinix Hot 50 5G smartphone
इंफिनिक्स(infinix) की तरफ से भी 10000 रुपये के बजट में Infinix Hot 505G smartphone पेश किया जाता है। इसको 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Smartphone में Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।