{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Airtel vs jio: एयरटेल और जिओ में से सस्ता प्लान कौन सी कंपनी दे रही है किस में है ज्यादा बेनिफिट।

Airtel jio: एयरटेल और जिओ में से सस्ता प्लान कौन सी कंपनी दे रही है किस में है ज्यादा बेनिफिट।
 

Airtel vs jio plan: जिया हो या फिर दूसरी कंपनी एयरटेल हर दिन यूजर के लिए  रिचार्ज प्लान तलाशना  एक चुनौती पूर्वक होता है। लेकिन जब से रिचार्ज महंगे हुए हैं उस टाइम से रिचार्ज प्लान तलाशना एक समस्या बन गया है। किसी भी व्यक्ति को समझ नहीं आ रहा है कि जियो और एयरटेल दोनों में से किस में एक साल के लिए सस्ता रिचार्ज हमें मिल सकता है। लेकिन आप भी इन्हीं में से एक है तो यहां जिओ तथा एयरटेल के 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लांन्स के बारे में हम बताने वाले हैं जिससे आपको अनुमान हो जाएगा कि कौन सा प्लान आपके लिए फायदेमंद है।

रिलायंस जिओ के 365 दिन वाले प्लान के बारे में जानकारी। 

1899 के रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है पूरे साल के लिए कुल 24gb डाटा रोल आउट किया जाता है अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी इसमें आपको प्राप्त होगी प्लान ऐसे लोगों के लिए है जो सिर्फ सिम को चालू रखने के लिए एक सस्ते प्लान की तलाश में हो।


दूसरा प्लान: एक बार के रिचार्ज में जो लोग साल भर के लिए फ्री होना चाहते हैं उनके लिए जियो में सबसे अच्छा प्लान इसमें कॉलिंग के साथ पूरे साल के लिए डाटा मिलता है यह प्लान 3599 में जिओ कंपनी दे रही है इसमें प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा प्रतिदिन डाटा पैक खत्म होने के बाद 5gb अनलिमिटेड इंटरनेट भी इसमें प्राप्त होगा.


तीसरा प्लान: इस प्लान में आपको 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी चीज से ही रहेगी अतिरिक्त लाभ के अलावा जिओ टीवी के लिए फेनकोड भी जुड़ जाता है इस प्लान में. 


एयरटेल कंपनी के 1 साल के प्लान। 

पहला प्लान: 1 साल की वैलिडिटी के लिए एयरटेल का यह सबसे अच्छा प्लान है इसमें 24 जीबी डाटा ही पूरे साल के लिए प्राप्त होता है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस करने जैसी सुविधा भी प्राप्त होती है और आप इस प्लान को लेने के बाद 12 महीने तक सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं. 


दूसरा प्लान एयरटेल : यह प्लान 3599 रुपए का है जिसमें आपको 12 महीने तक का पैक मिलेगा इसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा पैक खत्म होने के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने की सुविधा भी पा सकते हैं. 


3999 रुपए का प्लान इसमें 1 साल के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में आप प्राप्त कर सकते हैं । इसमें 1 साल के लिए आपको वैलिडिटी मिलेगी तथा 2.5 जीबी डाटा रोल ओवर किया जाता है और इसके समाप्त होने के बाद आपको 5gb डाटा एक्स्ट्रा भी ले सकते हैं।