एचकेआरएनएल कर्मचारियों को हटाए जाने पर बिफरी यूनियन 21 जनवरी को अधीक्षक अभियंता के माध्यम से सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
एचकेआरएनएल कर्मचारियों को हटाए जाने पर बिफरी यूनियन 21 जनवरी को अधीक्षक अभियंता के माध्यम से सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
Jan 19, 2025, 22:00 IST
बीएंडआर यूनियन कार्यालय में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित आॅल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यनियन के आह्वान पर सिंचाई विभाग में एचकेआरएनएल कर्मचारियों को हटाने के विरोध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य कोषाध्यक्ष पवन रजाना ने की। बैठक का संचालन जिला सचिव सुरेश शर्मा ने किया। पवन रजाना ने बताया कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार चुनाव से पहले कौशल के कर्मचारीयों को 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ कौशल के कर्मचारीयों को ही विभाग से हटा रही है। जिससे सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई दे रहा है। सरकार ने हजारों परिवारों के पेट पर लात मारने का काम किया है। उन्होंने बताया कि आने वाली 21 जनवरी को जींद के कर्मचारी, सरकार के इस कर्मचारी विरोधी फैसले के विरोध में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन हटाए गए कर्मचारियों के साथ है और आन्दोलन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक हटाए गए कर्मचारियों को वापस विभाग में नही लिया जाता है। बैठक को प्रांतीय सचिव कश्मीरी शर्मा, जिला प्रधान जितेंद्र शर्मा, हीरामल नरवाल, प्रदीप कुमार, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, सत्यवान सिंह, रमेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।