पूजा हेगड़े ने पूरी की फिल्म 'देवा', शाहिद कपूर के साथ आएंगी नजर
पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी।
इस फिल्म में पूजा के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। यह रोशन की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है। अब पूजा ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की टीम ने इस अवसर पर पूजा को एक खास नोट भेजा है। इस खास नोट को पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस नोट में लिखा है...'हाय पूजा, हमारी फिल्म में आपके बेहतरीन और अविश्वसनीय काम और मौजूदगी के लिए हार्दिक धन्यवाद, आपकी प्रतिभा और समर्पण ने सेट में इतनी जान डाल दी और यह वाकई में फिल्म में दिखाई देता है, चमकते रहो, बहुत प्यार।
पूजा हेगड़े बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कई साउथ फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को दिल जीत चुकी हैं। वह बात अलग है कि उनकी पिछली दो बॉलीवुड फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पाईं। पूजा अब हाई-बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पूजा के साथ बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज निर्देशित कर रहे हैं। यह रोशन की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है।