PAN Card update: पैन कार्ड आम व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा है अगर आपने भी नहीं किया है यह काम तो बंद हो सकता है आपका भी पैन कार्ड
PAN card update: परमानेंट अकाउंट नंबर अधिकतर व्यक्तियों की जिंदगी का आज अहम हिस्सा बन चुका है। ज्यादा तर नौकरी पैशा वाले लोग बिजनेसमैन इसके बगैर काम ही नहीं कर सकते हैं। पैन कार्ड वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार की पूरी सहायता करता है।
जिसके पीछे यही कारण है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार यह गुजारिश कर रहा है कि लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जल्दी से जल्दी लिंक करवा ले । इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 दिसंबर 2024 आखिरी तारीख रखी गई है। अगर किसी ने पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो उन व्यक्तियों को PAN card deactivate हो जाएगा। इसमें लेनदेन के साथ-साथ आपको अन्य भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
पैन आधार लिंक(pen Aadhar Link status) कैसे करें और इसका स्टेटस कैसे पता करें।
आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल(aaykar I filing portal) (www.incometax.gov.in) पर जाएं।
* होमपेज (home page)पर 'क्विक लिंक्स' विकल्प पर क्लिक करें।
* लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें, पैन (PAN card)और आधार कार्ड(Aadhar card) नंबर दें।
अगर आपका पैन(PAN card) और आधार(Aadhar card) पहले से ही लिंक होगा, तो
एक संदेश pop up होगा- "आपका पैन(PAN card) पहले से ही दिए गए Aadhar card से लिंक है"। लेकिन, लिंक न होने की सूरत में पॉप-अप(pop up) में लिखा होगा, "पैन आधार से लिंक (pen Aadhar link)नहीं है। कृपया वेबसाइट के बाएं तरफ क्विक लिंक्स अनुभाग के अंतर्गत दिखाई देने वाले 'लिंक आधार' (Aadhar Card link)पर क्लिक करें। आपको एक पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपने पैन(PAN card) और आधार कार्ड(Aadhar card) के अनुसार आपको डिटेल (detail)दर्ज करनी होगी।
Aadhar card pan card लिंक करवाने पर कितना पैसा लगता है।
केंद्र सरकार ने 30 जून 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए फ्री समय रखा था ।परंतु अब तक अगर किसी ने नहीं करवाया है तो इसके लिए आपको फीस देनी होगी यह पहले ₹500 थी और अब ₹1000 हो चुकी है इसका मतलब यह है कि अगर आपको पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना है तो आपको ₹1000 लेट फीस के रूप में देना होगा।
आयकर विभाग भी टेकस्पेयर्स की पेन और आधार लिंक करने में पूरी मदद कर रहा है उसने पेन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए एक faq पेज भी बनाया है इससे आपके पूरे प्रक्रिया को समझने में मदद मिलती है