{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Jind Crime: जुलाना में जमीन बेचकर रजिस्ट्री ना करवाने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

 

Jind Crime: जुलाना बाईपास पर जमीन बेचकर रजिस्ट्री ना करवाने और ना ही रुपए वापस देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। देशखेड़ा निवासी देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जुलाना के बाईपास पर जमीन जुलाना निवासी रमेश व कृष्ण से जमीन खरीदी थी। उसने अब तक 58 लाख 20 हजार रुपए रमेश को दे भी दिए हैं लेकिन आरोपी उस जमीन की रजिस्ट्री नही करवा रहे हैं और ना ही उसकी रकम वापस दे रहे हैं। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना में तैनात लखविंद्र व गुरदीप बने सहायक उपनिरीक्षक
थाना प्रभारी ने लगाए स्टार

जींद थाना में तैनात लखविंद्र और गुरदीप को पुलिस विभाग ने पदोन्नति करते हुए सहायक उपनिरीक्षक बनाया है। जुलाना थाना में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दोनों को स्टार लगाए। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि दो कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है। इनके कार्य को देखते हुए विभाग ने पदोन्नति दी है। दोनों विभाग के कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। अन्य कर्मचारियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।