{"vars":{"id": "115716:4831"}}

ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को सिखाए योग के गुर

ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को सिखाए योग के गुर
 
क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को योग के गुर सिखाए गए। योग सहायक शर्मिला ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 12 जनवरी से 12 फरवरी तक योग के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्राहमणवास गांव के राजकीय स्कूल में छात्रों को योग के प्रति जागरूक किया गया है। योग करने से शरीर स्वस्थ बनता है। योग हमारे पूर्वजों की पहचान है आज योग को भारत ही नही बल्कि दुसरे देश के नागरिक भी अपना रहे हैं। योग करने से शरीर की काफी बीमारियां कट जाती हैं।