गेहूं के भाव में आई तेजी, चना और सरसों के भाव में गिरावट।
गेहूं के भाव को लेकर दीपावली से पहले ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि नवंबर में गेहूं के रेट तेजी पर रहेंगे अब कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है आज फिर गेहूं के रेट में बढ़ोतरी हुई है इसे किसानों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है दूसरी और सरसों के रेट कम हुए हैं जोकि पिछले महीने में सरसों में तेजी आई थी अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है इसलिए अनुमान है कि गेहूं के दाम और बढ़ेंगे ।
गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले किसानों के लिए गेहूं के रेट बढ़ना इनके लिए खुशी की बात है कई मंडियों में किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी अधिक गेहूं बेचने का अवसर मिल रहा है वही चना ,सोयाबीन व सरसों में अचानक गिरावट आई है कई किसानों के लिए मायूसी भरा है अब गेहूं के दाम तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है क्योंकि गेहूं की नई अवाक आने में अभी काफी समय है और बाजार में गेहूं की मांग बढ़ती जा रही है गेहूं की लगातार बढ़ती हुई मांग के कारण गेहूं के दामों पर रोकथाम के लिए सरकार भी प्रयास शर्त है इसके बावजूद कई मंडियों में किसानों को गेहूं भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर मिल रहे हैं।
गेहूं में कितनी आई तेजी।
गेहूं में 150 रुपए प्रति क्विंटलकी तेजी देखने को मिल रही है इसमें आम रेट 2,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए कई जगह तो किसानों को ₹300प्रति क्विंटल के आसपास रेट मिल रहे हैं सोयाबीन में प्रति क्विंटल पर ₹100 की मंदी आई है इसी तरह सरसों सो रुपए प्रति क्विंटल और चना ₹75 प्रति क्विंटल कम रहा भाव ₹500 प्रति क्विंटल मंदा रहा अभी भी कई मंडी में विभिन्न अनाजों की आवक जारी है प्रतिदिन औसतन रूप से लगभग 75,000 बोरियां है लहसुन की आवाक में भी काफी तेजी देखने को मिली है।
सरसों वह सोयाबीन फसलों के रेट।
हाल ही में सोयाबीन के दामों में काफी गिरावट आई है सोयाबीन का भाव 3940 से लेकर 4500 रू प्रति के क्विंटल रहा है जबकि सरसों का भाव 61,10 से 6640 रुपए प्रति क्विंटल रहा है अभी सरसों का भाव में काफी गिरावट आई है पिछले महीने सरसों के रेट₹7,000 प्रति क्विंटल तक थे अलसी का रेट 5,330 से लेकर 5,875 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं ज्वार शक्कर 2,215 से 2,720 हो गए हैं।
बाजरा - 2,010 से 2,165 रुपए प्रति क्विंटल।
मक्का -2,035 से 2,325 रुपए प्रति क्विंटल।
जौ- 1930 से 2160 रुपए प्रति क्विंटल।
तिल- 11,525 से 13,525 प्रति क्विंटल।
मेथी- 4720 से 5530 प्रति क्विंटल।
कलौंजी 13,030 से 17,880 रुपए प्रति क्विंटल।
सूखा धनिया- 57,10 से 62,50 प्रति क्विंटल।
लहसुन 25,025 रुपए प्रति क्विंटल।
मूंग -7100 से 7950 प्रति क्विंटल।
उड़द -₹5530 से 77, 30 रुपए प्रति क्विंटल।
देसी चना- 65,20 से 72,50 प्रति क्विंटल।