{"vars":{"id": "115716:4831"}}

WhatsApp new features:इन तरीकों से बिना नंबर सेव किए भेजें वॉट्सएप मैसेज

WhatsApp new features:इन तरीकों से बिना नंबर सेव किए भेजें वॉट्सएप मैसेज
 

WhatsApp new features:दुनिया में करीब 200 करोड़ से ज्यादा लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। वहाँ भारत में 59.6 करोड़ लोग वॉट्सएप पर हैं। कई बार ऐसे व्यक्ति जो आपकी संपर्क सूची में नहीं है, को मैसेज करना हो तो हम नंबर सेव कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनकी मदद से बिना यूजर का नंबर सेव किए वॉट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

1. सबसे पहले हाय गूगल कहकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करें।

2. इसके बाद सेंड ए वॉट्सएप मैसेज टु बोलकर सामने वाले का मोबाइल नंबर बोलें।

3. इसके बाद अपना मैसेज बोलें। गूगल असिस्टेंट इसे उस व्यक्ति को भेज देगा।

ट्रूकॉलर एप से भी भेज सकते हैं मैसेज

1. सबसे पहले टूकॉलर एप खोलें और उस व्यक्ति के नंबर को खोजें, जिसे मैसेज करना है।

2. अब उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद वॉट्सएप आइकन पर क्लिक करें।

3. सेंड मैसेज को चुनकर आप अपना मैसेज भेज सकते हैं।

WA.me लिंक की मदद से चैट करें

1. अगर आपको वॉट्सएप पर किसी को मैसेज भेजना है तो सबसे पहले ब्राउजर में https://wa.me/ phonenumber पर जाएं और वह नंबर दर्ज करें, जिसे मैसेज भेजना है।
2. उदाहरण के लिए https:// wa.me/123456789 (फोन नंबर) लिखें।

3. इसे इंटर करने के बाद ब्राउजर में चैट का बटन पर क्लिक कर मैसेज भेज सकते हैं।