{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने शुरू की ये पेंशन स्कीम, इस दिन से होगी लागू 

देखें पूरी जानकारी 
 

UPS Pension Scheme: पेंशन स्कीम को लेकर मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में शनिवार को पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी गई। सरकार ने कहा है कि 25 साल तक काम करने वाले कर्मचारी को पूरी पेंशन मिलेगी. 

यूपीएस योजना से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्र ने कहा कि यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से लागू की जाएगी।

कैबिनेट बैठक से जुड़ी जानकारी पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दस साल सेवा करने वालों को 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनकी पत्नियों को 60 फीसदी पेंशन दी जाएगी. 

केंद्र सरकार 25 साल की सेवा पूरी कर चुके लोगों के लिए यह पूर्ण पेंशन योजना लेकर आई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बायो ई-3 नीति को मंजूरी दे दी। साथ ही कैबिनेट ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंटर्नशिप को भी मंजूरी दे दी.