{"vars":{"id": "115716:4831"}}

केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम में करेगी बदलाव, सैलरी भी बढ़ाई जाएगी, सेना में बढ़ेंगे अग्नि वीर

केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम में करेगी बदलाव, सैलरी भी बढ़ाई जाएगी, सेना में बढ़ेंगे अग्नि वीर
 

केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ स्कीम में बदलाव हो सकता है रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार अग्निपथ स्कीम में बदलाव अवश्य किए जाएंगे लेकिन यह सब सही समय पर होगा कहा जा रहा है की सेवा में अग्नि वीरों की संख्या बढ़ाने और उनके वेतन और पात्रता में बदलाव करने पर विचार विमर्श चल रहा है।


अग्निपथ योजना को लेकर यूनिट्स और संरचनाओं के अंदर सर्वे और फीडबैक प्रक्रिया जारी है सेना ने पहले सरकार को बदलाव पर सिफारिश  दे दी है इन बदलाव को करने में देरी तो हो सकती है लेकिन बदलाव अवश्य किया जाएगा यह परिवर्तन सही समय आने पर ही होंगे।

अग्निपथ में 4 साल के लिए की जाती है भर्ती।

जून 2022 में भारत सरकार ने रक्षाबंलो के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम का ऐलान किया था जिसके तहत भारतीय सैनिकों की भर्ती सिर्फ चार साल के लिए की जाती है भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना के माध्यम से सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव करने की घोषणा की थी।


अग्निपथ में भर्ती होने वाले अग्नि वीर।

अग्निपथ स्कीम में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती का प्रावधान दिया जाता है साथ यानी सेवानिवृत्ति के साथ सेवानिधि  पैकेज दिए जाने की योजना भी इसमें शामिल है स्कीम के तहत सेवा में शामिल होने वाले अग्नि वीर कहा जाएगा सेवा के इस नई भर्ती स्कीम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेवा के चीफ मार्शल वीर आर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में घोषणा की थी।

अग्निपथ स्कीम का क्या लक्ष्य है।

इस स्कीम का लक्ष्य आर्मी सर्विस की प्रोफाइल को उपयोगी बनाना है अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का पैकेज मिलता है जो चौथे साल तक बढ़कर 6. 92 लाख तक पहुंच जाता है इसके अतिरिक्त इस योजना में रिस्क और हार्डशिप एलाउंस भी मिलेंगे 4 साल की नौकरी खत्म होने के बाद उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलती है जो टैक्स फ्री होती है।