{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सोलर पंप पर केंद्र सरकार दे रही है अब 100% सब्सिडी। यहां से करें आवेदन।

सोलर पंप पर केंद्र सरकार दे रही है अब 100% सब्सिडी। यहां से करें आवेदन।
 

Solar pump: भारत देश में अब खरीफ की फसलों का समय चल रहा है। अधिकतर जगहों पर अब  खरीफ की फसलों में सिंचाई कार्य का काम चल रहा है। इस बीच किसानों को सिंचाई कार्य में किसी प्रकार से दिक्कत ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने सोलर पंप पर सब्सिडी शुरू कर दी (subsidy on solar pump)है. सब्सिडी के सहायता से सोलर पंप लेने के बाद किसान भाई किसी भी समय अपने खेत में पानी की व्यवस्था कर सकते हैं। सोलर पंप से सिंचाई करने पर किसानों का बिजली का बिल आधा हो जाएगा और इससे अतिरिक्त कमाई भी होगी सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को खेत में सोलर पंप लगाने के लिए 90 से 100% तक सब्सिडी दी जा रही है। 

किस-किस को मिलेगी 100% सब्सिडी। 

किसी भी राज्य में निजी ऑन ग्रिड पंप सोलर रेडिएशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30% सब्सिडी दी जा रही है इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 70% का अनुदान दिया जा रहा है इस प्रकार सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है परंतु इसका लाभ प्रदेश की अनुसूचित जनजाति वंनटगीया एवं मुसहर जाति के किसानों को दिया जाएगा। वहीं अन्य श्रेणी के किसानों को सोलर पंप लगवाने पर केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान के अलावा राज्य सरकार की ओर से 60% तक सब्सिडी की सुविधा दी जाती है इस तरह अन्य किसानों को कल 90% सब्सिडी मिलेगी किसानों को केवल 10% की पेमेंट जब से भरनी होती है। 

पीएम कुसुम योजना के घटक c1 योजना के तहत वर्ष 2024 - 25 में प्रदेश में 3 प से लेकर 7.5 एचपी तक के 4000 निजी मी एंड ग्रेट पंप के सोलर रेडिएशन के लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके तहत एचपी के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा जो इस प्रकार से है.

3 एच पी सोलर वाटर पंप पर कितने मिलेगी सब्सिडी।

इस योजना के माध्यम से किसानों को 3 एचपी का सोलर पंप अपने खेत में लगाने के लिए 4.5 किलोवाट आवश्यकता के सोलर पावर प्लांट लगाने की आवश्यकता होती है इस प्रकार 3 एचपी के सोलर पंप के लिए किसानों को कुल 90% यानी 238895 का अनुदान सरकार के द्वारा किया जाएगा और किसान को 25544 रुपए अपनी जेब से भरने होंगे।

5 एचपी के सोलर पंप पर कितनी राशि भरनी होगी किस को। 

यदि किसान भाई 5 एचपी का सोलर पंप अपने खेत में लगवाते हैं तो उन्हें 7.5 किलोवाट समता के सोलर पावर प्लांट लगाना होगा जिस पर कुल खर्च 4 लाख 26750 आता है।
जिसमें से किस को 10% राशि 42675 रुपए अपनी जेब से भरनी होगी। 

7.5 एचपी के सोलर पंप पर किसन को कितनी मिलेगी सब्सिडी और कितने पैसे अपनी जेब से भरने होंगे।

किसान भाई अगर 7.5 एचपी का सोलर पंप लगवाते हैं तो उन्हें 11.2 किलोवाट अक्षत का सोलर पावर प्लांट लगवाना होगा इसके लिए कुल खर्च 6023909 रुपए आता है इसके लिए किस को 10% राशि 62 हजार 391 रुपए अपनी जेब से पे करना होगा।