{"vars":{"id": "115716:4831"}}

भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल पर वार्षिक कार्यक्रम 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होगा, यहां पर 21 ट्रेनों का ठहराव होगा रेलवे ने जारी की सूची

भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल पर वार्षिक कार्यक्रम 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होगा, यहां पर 21 ट्रेनों का ठहराव होगा रेलवे ने जारी की सूची
 

भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल पर वार्षिक कार्यक्रम 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होगा। जिसमें देश के विभित्र हिस्से से बड़े पैमाने पर साधक हिस्सा लेने के लिए आते हैं। इन साधकों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा भोड़वाल माजरी से गुजरने वाली ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव किया गया है। रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों को दो मिनट के लिए भोड़वाल माजरी स्टेशन पर सोमवार से ही रोकने का आदेश जारी कर दिया है। यह ट्रेनें 22 नवंबर तक दो मिनट के लिए इस स्टेशन पर रुकेंगी। जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके।

उत्तर रेलवे नई दिल्ली, सीपीआरओ हिमांशु रोखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे द्वारा हर यात्री को सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। भोड़वाल निरंकारी सत्संग में देश भर से साधक जुटते हैं। उन साधकों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिए भोड़वाल माजरी स्टेशन पर किया है। यह 22 नवंबर तक जारी रहेगा।

भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

15707 बरौनी एक्सप्रेस

ठहराव 4.39

चलने का टाइम 4.41

12471 स्वराज एक्सप्रेस

ठहराव 6.30

चलने का टाइम 6.32

12483 कोचिवली एक्सप्रेस

ठहराव 7.15

चलने का टाइम 7.17

12217 कोच्चिवली एक्सप्रेस

ठहराव 7.15

चलने का टाइम 7.17

12497 शान-ए-पंजाब

ठहराव 7.36

चलने का टाइम 7.38

22439 पठानकोट एक्सप्रेस

ठहराव 9.05

चलने का टाइम 9.07

11841 गीता जयंती

ठहराव10.06

चलने का टाइम 10.08

12925 पश्चिम एक्सप्रेस

ठहराव 12.09

चलने का टाइम 12.11

22685 यशवंतपुरम एक्सप्रेस

 ठहराव13.04

चलने का टाइम 13.06

14507 भटिंडा इंटरसिटी
 
ठहराव 14.02

चलने का टाइम 14.04

12715 सचखंड एक्सप्रेस

ठहराव 14.09

चलने का टाइम 14.11

12459 नई दिल्ली अमृतसर

ठहराव 14.47

चलने का टाइम 14.49

12057 जन शताब्दी

ठहराव 15.39

चलने का टाइम 15.41

20807 हीराकुंड एक्सप्रेस

ठहराव 15.46

चलने का टाइम 15.48

14033 जम्मू मेल

ठहराव21.29

चलने का टाइम 21.31

18181, 18309 मूरी एक्सप्रेस

ठहराव 22.29

चलने का टाइम 22.31

12413 पूजा एक्सप्रेस

ठहराव22.57
चलने का टाइम22.59