{"vars":{"id": "115716:4831"}}

गोगामेडी में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग की तरफ से लगाई गई स्पेशल  ट्रेनें ।महेंद्रगढ़ स्टेशन पर भी रूकेगी ये ट्रेने।

गोगामेडी में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग की तरफ से लगाई गई स्पेशल  ट्रेनें ।महेंद्रगढ़ स्टेशन पर भी रूकेगी ये ट्रेने।
 

गोगामेड़ी के मेले को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से 20 अगस्त से 4 स्पेशल ट्रेनें  लगाई गई है जबकि इन गाड़ियों का संचालन रेलवे द्वारा महेज 10 दिन के लिए यानी 30 अगस्त तक किया जाएगा इनका संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा दैनिक रेल यात्री महासंघ की ओर से इन गाड़ियों के सताई संचालन की मांग की गई है।

दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने कहा है की रेलगाड़ी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी से गोगामेड़ी वाया महेंद्रगढ़ के लिए चार स्पेशल ट्रेन आवागमन करेगी इसका ठहराव महेंद्रगढ़ लुहारू स्टेशन पर भी होगा लेकिन रेलवे की ओर से इनका संचालन 30 अगस्त तक ही किया जाएगा रेवाड़ी से प्रतिदिन सुबह 6:15 से चलकर 10:25 पर गोगामेडी पहुंचेगी वही वापसी में 10:55 से चलकर 4:30 पर रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी दिल्ली ,हिसार व हिसार दिल्ली रेवाड़ी, हिसार हिसार रेवाड़ी 20 अगस्त से 16 सितंबर तक 26 दिन हिसार न जाकर सादुलपुर तक आवागमन करेगी।


महासंघ ने मांग की है कि दिन के समय गोगामेड़ी के लिए प्रतिदिन रेवाड़ी से श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ तक नई रेलगाड़ी चलाई जाए 2006 से पहले रेवाड़ी हनुमानगढ़ वाया महेंद्रगढ़ रेल गाड़ियां चलती थी मीटर गेज से ब्रांड गेज लाइन होने के बाद इन गाड़ियों को सादुलपुर तक कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को गोगामेड़ी जाने के लिए मात्र एक गाड़ी रात्रि के 10:00 बजे दिल्ली श्री गंगानगर का सहारा है।