{"vars":{"id": "115716:4831"}}

अब ops-nps नहीं ,25 साल की नौकरी करने पर 50% पेंशन ,मोदी सरकार लाइ नई स्कीम ups

No more OPS-NPS, 50% pension on 25 years of service, Modi government brings new scheme UPS
 

Ops breaking: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विपक्ष ओल्ड पेंशन स्कीम पर राजनीति कर रहा है हम कर्मचारियों के लिए गंभीर हैं। 
इसलिए मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम(ups) को लागू करने का निर्णय लिया है 25 साल तक नौकरी करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को पूरी पेंशन मिलेगी.

मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम को लेकर बैठक मेंआज एक बड़ा फैसला सुना दिया है। आज हुई कैबिनेट बैठक में old pension scheme और new pension scheme की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम (ups)पर मोहर लगा दी गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि जो कर्मचारी काम से कम 25 साल तक नौकरी करेगा उसे यूपीएस स्कीम(ups) का लाभ मिलेगा अब.ups स्कीम से इस टाइम 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएगी। 

सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज की कैबिनेट बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 10 साल की सर्विस करने वाले को ₹10000 की पेंशन मिलेगी अब। अगर किसी भी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनकी पत्नियों को 60% पेंशन दी जाएगी। केंद्र सरकार के फैसले में यह भी कहा गया है कि उसके फैसले को राज्य सरकार भी लागू कर सकती है कर्मचारियों पर इस स्कीम का भार नहीं पड़ेगा।

केंद्र सरकार की तरफ से यह भी फैसला है कि अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट से पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन कम से कम 50 फ़ीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा ।
अगर किसी भी पेंशन दाता की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को मृत्यु के समय पर मिलने वाली पेंशन का साथ फिसदी हिस्सा मिलेगा।

Nps  वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा अब विकल्प।


केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि nps वालों को ups  जाने का  विकल्प मिलेगा. यह उनसे भी पर भी लागू होगा जो एनपीएस की शुरुआत से ही इसके तहत सेवानिवृत हुए हैं या सेवानिवृत होने का टाइम आ चुका है केंद्र सरकार इसके लिए बाकायदा एरिया का भुगतान करेगी जो भी कर्मचारी 2004 से रिटायर हुए हैं उनको भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। 

बताया गया है कि हर 6 महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन का दसवां हिस्सा जुड़कर रिटायरमेंट पर मिलने वाला है। एनपीएस वालों को यूपीएस में जाने पर मिलने वाला है अधिक फायदा।