{"vars":{"id": "115716:4831"}}

National Highway Update: जींद जिले की काया पलट करेंगे यह 6 नेशनल हाई-वे, किसानों की जमीनों के दाम छुएंगे आसमान

National Highway Update: जींद जिले की काया पलट करेंगे यह 6 नेशनल हाई-वे, किसानों की जमीनों के दाम छुएंगे आसमान
 

National Highway Update: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में बनने जा रहे 6 नेशनल हाई-वे जिले की काया पलटने का काम करेंगे। जींद जिले में बनने जा रहे 6 नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां के किसानों की जमीनों के दाम भी आसमान छूने लगेंगे। इनमें से कुछ नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य पूर्ण भी हो चुका है।

जींद में 152डी नेशनल हाई-वे बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका है। वहीं रोहतक से पंजाब जाने हेतु नेशनल हाईवे 352 भी बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका है। इसके अलावा कुछ नेशनल हाई-वे पर काम चल रहा है। जींद में नेशनल हाईवे का आने वाले दिनों में जाल बिछने जा रहा है। यह बात हम इसलिए बोल रहे है।

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की 6 नेशनल हाई-वे से कनेक्टिविटी होगी। नेशनल हाई-वे विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र की रीड की हड्डी माने जाते हैं। क्योंकि देश से जुड़े तमाम ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं नेशनल हाई-वे द्वारा ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जाती है। अगर किसी देश की रोड कनेक्टिविटी अच्छी है तो उस देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छी होना लाजमी है। अगर किसी एक ही शहर से 2-4 नहीं बल्कि 6 हाई-वे की कनेक्टिविटी हो जाए तो उस शहर का विकास आने वाले समय में तेज रफ्तार से होना स्वाभाविक है।

एक हाई-वे ही विकास के अनेक दरवाजे खोल देता है, ऐसे में 6 हाईवे बनने के बाद आप उस शहर में होने वाले विकास का अंदाजा लगा सकते हैं। जींद जिले में आने वाले समय में एक दो या तीन नहीं बल्कि 6-6 हाईवे से कनेक्टिविटी होने जा रही है। इन हाई-वे के निर्माण से शहर में विकास एक बार फिर से तेज गति पकड़ने वाला है।

जींद को हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक राजधानी बोला जाता है। अब हाल ही में हरियाणा प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद और जींद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा विजय प्राप्त करने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब जींद विकास के मामले में तेज रफ्तार पकड़ेगा।

हरियाणा के सबसे पुराने शहरों में से एक जींद शहर अब कनेक्टिविटी बढ़ा रहे नए हाई-वे के बनने के बाद विकसित शहरों में नजर आएगा। चलिए  आपको बताते हैं जींद में आने वाले समय में कौन-कौन से हाईवे बनकर तैयार हो जाएंगे।

 जींद-पानीपत स्टेट हाई-वे पर सरकार खर्च करेगी लगभग 170 करोड रुपए

जींद और पानीपत के बीच में ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे लोगों को सरकार लगभग 170 करोड रुपए खर्च कर जींद पानीपत स्टेट हाई-वे बनाकर निजात दिलाएगा। 
जींद में एक तरफ सोनीपत नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ जींद और पानीपत के बीच में सरकार स्टेट हाई-वे बनाने जा रही है। इस हाई-वे के निर्माण में हरियाणा सरकार 170 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इस हाईवे का निर्माण कार्य सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत किया जाएगा। यह हाई-वे बनने के बाद जींद से पानीपत का सफर करने वाले हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

सोनीपत-गोहाना-जींद 352 ए नेशनल हाई-वे का निर्माण कार्य लगभग हुआ पूर्ण


सोनीपत से जींद के बीच में सफ़र को आसान करने हेतु बनाए जा रहे 352 ए नेशनल हाई-वे का निर्माण का यह लगभग पूर्ण हो चुका है। यह नेशनल हाई-वे जल्द ही तैयार होकर जींद शहर के लोगों को अपनी सेवाएं देने जा रहा है। नेशनल हाई-वे 352A सोनीपत को गोहाना होते हुए जींद से जोड़ेगा। इस पर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत  इस हाई-वे का निर्माण कार्य 2 अलग कंपनियों किया जा रहा है। इस हाई-वे की कुल लंबाई लगभग 85 किलोमीटर है। इस हाईवे का निर्माण कार्य अलग-अलग कंपनियों के तहत सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद दो हिस्सों में चल रहा है।

152 डी नेशनल हाई-वे कर रहा है जींद जिला वासियों के लिए संजीवनी बूंटी का काम

जींद जिले में 152 डी की कनेक्टिविटी होने के बाद जिला वासी इसका लाभ उठा रहे हैं।  152 डी जींद जिले के निवासियों के लिए संजीवनी बूटी का काम कर रहा है।  इस हाई-वे के बनने के बाद जींद जिले के लोगों का अंबाला और चंडीगढ़ का सफर आसान हो गया है। पहले चंडीगढ़ अंबाला जाने वाले मुसाफिरों को लगभग चार घंटे का समय लगता था लेकिन 152 डी बनने के बाद यही सफर 2 घंटे में आसानी से पुरा किया जा सकता है।


रोहतक - जींद - नरवाना नेशनल हाई-वे 352 ने किया पंजाब का सफर आसान

जींद शहर को पंजाब, रोहतक और नरवाना से जोड़ने वाला हाई-वे 352 बनकर तैयार हो चुका है। रोहतक - जींद - नरवाना नेशनल हाई-वे 352 ने जींद के लोगों का पंजाब का सफर आसान कर दिया है।  इस फोरलेन हाईवे की सौगात जींद वासियों को काफी सालों पहले दी गई थी लेकिन इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। काफी लंबे समय बाद अब यह हाई-वे बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और जींद जिलावासियों को अपनी सेवाएं दे रहा है। इस हाई-वे के बनने के बाद जींद के लोगों का रोहतक दिल्ली के साथ-साथ पंजाब का सफर भी आसान हो गया है।

पानीपत-डबवाली-उत्तर प्रदेश नेशनल हाई-वे हेतु सर्वे हुआ शुरू

 जींद जिले में बनने जा रहे पानीपत-डबवाली-उत्तर प्रदेश नेशनल हाई-वे हेतु सर्वे शुरू कर दिया गया है। जल्द ही जींद शहर की कनेक्टिविटी हरियाणा प्रदेश में बनने जा रहे पानीपत-डबवाली-उत्तर प्रदेश नेशनल हाई-वे से कर दी जाएगी। इस नेशनल हाईवे को बनाने की मंजूरी मिल गई है और सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। यह हाईवे बनने के बाद करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा को जोड़ने का काम करेगा। इसके साथ-साथ जींद के लोगों का सिरसा का सफर भी आसान हो जाएगा। यह हाईवे सिरसा से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर तक बनाया जाएगा। इस मार्ग के बनने के बाद जींद के कपास व्यापारियों को सिरसा शहर की यात्रा करने में सुविधा होगी।

जम्मू-कटरा-दिल्ली नेशनल हाईवे बनने के बाद किसानों की जमीनों के दामों ने छुआ आसमान 

जींद जिले से होकर निकलने वाले जम्मू-कटरा-दिल्ली नेशनल हाईवे बनने के बाद किसानों की जमीनों के दामों ने आसमान छूना शुरु कर दिया है।
NHAI द्वारा जम्मू कटरा दिल्ली नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। यह हाईवे जींद जिले के पीलूखेड़ा से होकर गुजरेगा। इस हाइवे के निर्माण के बाद जींद के लोगों को जम्मू कश्मीर का सफर करने में आसानी होगी। इसके साथ-साथ यह हाईवे जींद शहर की दिल्ली से कनेक्टिविटी भी आसान कर देगा। इस हाइवे के निर्माण के बाद हरियाणा प्रदेश के अनेक जिले ट्रैफिक से निजात भी पा सकेंगे। यह हाईवे बनने के बाद जींद जिले का विकास एक बार फिर रफ्तार पकड़ते जा रहा है। इस हाइवे के निर्माण के बाद और जींद की कनेक्टिविटी होने से उद्योगपतियों की नजर भी जिन जैसे शहर में अपने उद्योग स्थापित करने पर रहेगी।