{"vars":{"id": "115716:4831"}}

5 साल में मारुति का मार्केट शेयर 6% घटा,टाटा और महिंद्रा का मार्केट शेयर ढाई गुना तक बढ़ा

5 साल में मारुति का मार्केट शेयर 6% घटा,टाटा और महिंद्रा का मार्केट शेयर ढाई गुना तक बढ़ा
 

देश का कार बाजार तेज बदलाव देख रहा है। 2019 से अब तक पांच साल में टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी करीब ढाई गुनी यानी 12.55 फीसदी हो गई। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट शेयर भी डेढ़ गुना बढ़कर 12.46 फीसदी हो गया। दूसरी तरफ इस सेक्टर की नंबर एक कंपनी मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी घटकर अगस्त 2024 में 40.18 फीसदी रह गई। दूसरे नंबर की कंपनी गुंडई का मार्केट शेयर भी 5 फीसदी कम होकर 13.62 फीसदी रह गया। कार डीलरों के संगठन फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों से मारुति सुजुकी इंडिया की बाज़ार  
   हिस्सेदारी लगातार घट रही है। 2020 में मारुति सुजुकी की रिटेल कार मार्केट में 49.74 फीसदी हिस्सेदारी थी। अगस्त 2023 में यह घटकर 41.91 फीसदी रह गई। सालभर में इसकी हिस्सेदारी।


करीब 4.13 फीसदी घटी है। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।