{"vars":{"id": "115716:4831"}}

धान की फसल में पता लपेट रोग के लक्षण व उपचार जानिए पूरी जानकारी।

धान की फसल में पता लपेट रोग के लक्षण व उपचार जानिए पूरी जानकारी।
 

पी आर व बासमती धान में पत्ता लपेट सुंडी ने हमला बोल दिया है फसल खराब हो रही है फसल को बीमारी से बचाने के लिए जानिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह।


पता लपेट रोग के लक्षण।
पता लपेट सुंडी के कारण धान के खेत सफेद होने लगते हैं और किसानों के चेहरे चिंता में पीले पड़ने लगते हैं सुंडी धान के पत्तों को खा जाती है जिसके कारण पते सुख जाते हैं बरसात की कमी के कारण पत्ता लपेट सुंडी की बीमारी धान की फसल में ज्यादा देखने को मिलती है अगर फसल को बीमारी से नहीं बचाया गया तो यह पूरे धान के खेत को चट कर जाएगी जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।


यह बीमारी खासकर अगस्त व सितंबर महीने में ज्यादा आती है इन महीना में दिन में अधिक गर्मी से धान की गोब में सुंडी पैदा हो जाती है यह गोब में अंडे देती है और फिर धीरे-धीरे सुंडी पूरे पौधे में फैल जाती है और तने में छेद कर देती है जिसे पौधा सूखने लगता है समय रहते कीटनाशक दवाइयां के छिड़कावों से बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है अगर धान में तना छेदक रोग भी लगा है तो 5 किलोग्राम चलदान दवाई खेत में डालें जो तना छेदक और पत्ती लपेटा कीट  दोनों को खत्म कर देगी।


पता लपेट बीमारी से बचने का उपाय।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर कर्मचंद ने कहा है कि किसानों का फसल में मोनोकरोटोफास का स्प्रे करना चाहिए 500 ग्राम मोनो करोटोफास्ट 200 से ढाई सौ लीटर पानी में डालकर एक एकड़ में स्प्रे करें इनके छिड़काव से पत्ता लपेट सुंडी खत्म हो जाएगी पत्ता लपेट सुंडी को खत्म के लिए देसी उपाय भी है .

एक लंबी रस्सी लेकर इनमें दो-तीन जगह पत्थर बांध ले और दो व्यक्ति  के खेत में एक छोर से दूसरे छोर तक घुमाए ऐसा करने से सुंडी पत्तों से झड़कर पानी में गिरकर मर जाएगी अगर बरसात अच्छी हो जाती है तो बीमारी अपने आप खत्म हो जाएगी।