{"vars":{"id": "115716:4831"}}

कानपुर से साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे। रेलवे ने की हेल्पलाइन नंबर जारी। 
 

कानपुर से साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे। रेलवे ने की हेल्पलाइन नंबर जारी। 
 
 

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर से साबरमती एक्सप्रेस पटरी से 22 डिब्बे नीचे उतर गए हैं. सूचना मिलते ही रेलवे के जवान मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है हादसा 2:45 पर गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ था.


नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को अब रद्द कर दिया गया है।

डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। कई लोगों को मामूली छोटे हैं उनका इलाज कराया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है हमने बसें और एंबुलेंस बुला ली है।

हाथ से में घायल लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त ज्यादातर यात्रीगण सो रहे थे। ट्रेन की स्पीड भी कम थी इस वजह से हम लोग बच गए। 

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। 


प्रयागराज - 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015

* मिर्जापुर- 054422200097

* इटावा- 7525001249

* टुंडला- 7392959702

* अहमदाबाद- 07922113977

* बनारस सिटी- 8303994411

* गोरखपुर -0551-2208088

लखनऊ-8957024001