{"vars":{"id": "115716:4831"}}

अगले साल यहां से शुरू हो पाएगी जेवर एयरपोर्ट फ्लाइट की उड़ान।

Jewar airport flight will start from here next year.
 

Jewar airport flight:अप्रैल 2025 में एयरपोर्ट के उड़ान शुरू हो पाएगी क्योंकि दिसंबर से ट्रायल शुरू किया जाना है ट्रायल शुरू होने के बाद कंपनी कमर्शियल उड़ान लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी लाइसेंस मिलने के बाद ही कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जाएगी ।


नोएडा के ग्रेटर जेवर में निर्माणधिन एयरपोर्ट का संचालन अब अगले साल ही शुरू किया जाएगा यहां रनवे  तो तैयार है लेकिन एसीसी और ट्रैफिक कंट्रोल टावर और टर्मिनल बिल्डिंग में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है जिसके चलते अब दिसंबर में उड़ान भरने का दवा खत्म होता है दिखाई दे रहा है।

साइट विजिट के अनुसार यमुना अथॉरिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ने साफ किया है कि अप्रैल 2025 से पहले एयरपोर्ट का संचालन संभव नहीं है क्योंकि दिसंबर में ट्रायल शुरू किया जाएगा ट्रायल शुरू होने के बाद कंपनी कमर्शियल उड़ान के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी लाइसेंस मिलने के बाद ही कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जा सकेगी इसके चलते अप्रैल 2025 में ही आम लोगों के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।

कमर्शियल फ्लाइट केवल पहले पेज में ही शुरू होंगे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों की फ्लाइट पहले दिन से शुरू की जाएगी इंडिगो आकाशा के साथ फ्लाइट उड़ानें का एग्रीमेंट हो चुका है इंडिया एयरलाइंस के साथ एम ओ यू होने के बातचीत चल रही है कार्गो का अभी सिर्फ निर्माण हुआ है 80 एकड़ में कार्गो को बनाया जा रहा है जिसमें लॉजिस्टिक है वेयरहाउसिंग की बिल्डिंग भी होंगी इन सबके तैयार होने में तकरीबन 1 साल का समय लग जाएगा।

2025 में शुरू होगा दूसरे रनवे का निर्माण।
पहले पेज पर 1334 सेक्टर में निर्माण दिन संचालन शुरू किया जाने की कवायत है जिसमें केवल एक रनवे में अभी संचालन शुरू होगा दूसरे रनवे का निर्माण कंपनी 2025 से शुरू करने की तैयारी कर रही है पहले रनवे 3.9 किलोमीटर लंबा बनाया गया है।


750 मीटर रोड कनेक्टिविटी के लिए तैयार।

शुरुआत में केवल कनेक्टिविटी को लेकर एक रोड़ शुरू हो पाएगी यमुना एक्सप्रेस में एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक 750 मी का कनेक्ट हाईवे बन कर तैयार है सितंबर में इसे शुरू होने की बात चल रही है।