{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा को मिली 450 इलेक्ट्रिक बसे, प्रदेश के पांच बड़े शहरों के साथ-साथ 40 किलोमीटर तक ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर करेगी

 

हरियाणा के पांच बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा इसी महीने से होगी शुरू इस टाइम पांच पांच बसें चलाने की योजना बनाई गई है बसें आ चुकी है सबसे पहले अंबाला में इनकी शुरुआत की जाएगी।
इस संबंध में रोडवेज की ओर से फाइल तैयार कर परिवहन विभाग को भेजी गई है। ये एसी बसें शहर के 40 किलोमीटर दायरे तक आ-जा सकेंगी। यानी इनकी आवाजाही शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी। इसके लिए रूट व किराया तय किया जा रहा है। बता दें कि अभी यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। अगले वर्ष तक हरियाणा के सभी शहरों में इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर दी जाएगी।

फायदाः प्रदूषण से मुक्ति, लोकल बस सेवा मिलेगी
इन बसों से प्रदूषण नहीं होगा। लोगों को सिटी बस सेवा मिलेगी। विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।

आगे का प्लानः हरियाणा को 450 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी केंद्र ने भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल, यमुनानगर के लिए 450 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की हैं।

बसें एसी और 45 सीटर बसें एसी हैं। ये 45 सीटर हैं। ऑटोमेटिक दरवाजे हैं। रूट का अनाउसमेंट भी ऑटोमेटिक होगा। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। हालांकि, इन बसों के संचालन में काफी देरी हुई है।

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के परिवहन निगम के बेड़े में 500 ऑर्डिनरी व 150 एसी बसें भी जोड़ी जाएंगी। कंडक्टर और ड्राइवर के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जहां पर कंडक्टर ड्राइवर को फ्री में दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी।