{"vars":{"id": "115716:4831"}}

आपके मोबाइल में कभी भी खत्म नहीं होगा इंटरनेट डाटा बस बदल दे फोन की ये सेटिंग।

आपके मोबाइल में कभी भी खत्म नहीं होगा इंटरनेट डाटा बस बदल दे फोन की ये सेटिंग।
 

इस महंगाई के चलते इंटरनेट रिचार्ज करना बहुत महंगा हो गया है लेकिन अगर आप फोन की सेटिंग में बदलाव कर ले तो आपके फोन में इंटरनेट डाटा कभी भी खत्म नहीं होगा।

आज के युग में हर वक्त छोटे से बड़े काम इंटरनेट डाटा की मदद से होते हैं इंटरनेट डाटा के बिना फोन कुछ भी नहीं है लेकिन टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन ,आइडिया की तरफ से फिलहाल में इंटरनेट डाटा पैक की कीमत काफी अधिक कर दी गई है ऐसे में रिचार्ज करना बहुत महंगा पड़ता है लेकिन अगर आप मोबाइल डाटा खपत को कंट्रोल कर लेते हैं तो आप महंगे रिचार्ज से बच सकते हैं और आपका सारा काम कम रिचार्ज में हो जाएगा।


अपने फोन की सेटिंग कैसे बदलें।

1अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाए और डाटा संवर डाटा सेविंग मोड को एक्टिव करें यह मोड आपके ब्राउज़र के डाटा इस्तेमाल को कम कर देगा।


2 ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर पिक्चर को डिस्प्ले कर दे इस वेब पेज में लोड होने में समय लग सकता है लेकिन यह है डाटा खपत को काम करेगा।

3 ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड डाटा को डिस्प्ले कर दे इसे बैकग्राउंड एप और ब्राउज़र आपका डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


ऑटो प्ले वीडियो बंद कर दे।

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग पर जाए कलेक्ट डाटा या डाटा सवार ऑप्शन सर्च करें और इसे एक्टिव कर दे।

ऑटोप्ले वीडियो को डिसेबल कर दे इसमें कोई वीडियो सर्च या स्क्रोल करने पर फोटो प्ले नहीं होगा ऐप अपडेट करें डिसएबल ।

इसके बाद दोबारा अपने फोन की सेटिंग पर जाए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर जाए इसके बाद एप अपडेट पर जाए और ऑटोमेटिक ऐप अपडेट को डिसेबल कर दे।


बैकग्राउंड APP बंद कर दे।

अपने फोन की सेटिंग में जाए उनके बाद एप्स पर जाए बैकग्राउंड एप्स पर जाए और उन्हें एपस डिसएबल कर दे।


मोबाइल नेटवर्क पर जाए और लो डाटा मोड को एक्टिव कर दे।


Wi-Fi का करे उपयोग।

जितना हो सके उतना वाई-फाई का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह मोबाइल डाटा के मुकाबले में वाई-फाई के ज्यादा  फायदे होते है पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करने से बचाना चाहिए अगर आप इन सभी फोन सेटिंग को बदल देते हैं और आपका मंथली डाटा खर्च कम हो जाएगा।