{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा सरकार ने कर दी तीन बड़ी घोषणाएं,अध्यापकों को दि बड़ी सौगात।

हरियाणा सरकार ने कर दी तीन बड़ी घोषणाएं,अध्यापकों को दि बड़ी सौगात।
 

हरियाणा सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है राज्य सरकार दोबारा शिक्षा विभाग में 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर एस पीजीटी और 94 हेडमास्टर को प्रमोशन देकर उन्हें प्रिंसिपल का पद सोपा गया है इसमें शिक्षा को काफी बढ़ावा मिलेगा जिसमें हर छात्र अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे हरियाणा सरकार ने 707 नव नियुक्त क्लर्कों को भी स्कूलों में आलोट कर दिया है नए क्लर्क आने से स्कूल के प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होगा इसके साथ ही शिक्षा भी पहले से अधिक होगी।

सरकार की तीन प्रमुख घोषणाएं।

374 पीजीटी को प्रमोशन
योग्य और अनुभवी गत को प्रिंसिपल पर तैनात कर शिक्षा विभाग ने उनके अनुभव का लाभ उठाने की स्कीम बनाई है।

94 हेड मास्टर बने प्रिंसिपल।
लगातार कई वर्षों से सेवा दे रहे हेड मास्टर को प्रिंसिपल के पद पर तैनात किया गया है जिस इनकी जिम्मेवारिया अधिक होगी।

707 क्लर्कों की नियुक्ति
नए क्लर्कों से स्कूलों में बेहतर प्रशासनिक विकास होगा और रोजमर्रा के कार्यों में वृद्धि होगी


हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस आदेश को लेकर बताया है कि सरकार का यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।