{"vars":{"id": "115716:4831"}}

पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में 90,000 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 24,40 926 का रिटर्न।

पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में 90,000 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 24,40 926 का रिटर्न।
 
Public Provident Fund Scheme :पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई गई पीपीएफ योजना 2024 में आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस में ही नहीं यह स्कीम बैंकों में भी चलाई गई है यहां आप अपनी बचत में से पैसे निवेश कर सकते हैं इसमें आपको एकमुशत पैसा जमा करना है इस जमा राशि पर आपको पोस्ट ऑफिस 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ दे देंगी।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप काम से कम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक एक वित्तीय वर्ष में जमा कर सकते हैं इस जमा राशि पर आपको कैटेगरी की इस स्कीम में तीन तरह के ब्याज से भी बचाया जा सकता है इस योजना में खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है इसके बाद आप चाहे तो इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।


पीपीएफ स्कीम में आप थोड़ी रकम जमा करके अच्छा फंड प्राप्त कर सकते हैं अगर आप हर महीने अपनी कमाई में से 75,00 का निवेश करते हैं तो इसके हिसाब से आपको रोजाना 250 रुपए निकालने होंगे इस हिसाब से सालाना आपके जमा राशि ₹90,000 हो जाएगी इसी तरह 15 सालों के लिए जमा राशि करनी होंगे जैसे आपका निवेश 13,50000 रुपए हो जाएगा.

इस निवेश पर पोस्ट ऑफिस की ओर से 7 .1 फीसदी  ब्याज के दर के हिसाब से कुल आपको 24,40 ,926रू मिलेंगे जिसमें ब्याज के तौर पर 10,90 ,926रू मिलेंगे इस तरह आप कम समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।


टैक्स बचत के हिसाब से पीपीएफ स्कीम सबसे अच्छी स्कीम मानी गई है यह ईईई कैटिगरी के अंतर्गत आता है इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत डेढ़ लाख रुपए की छूट दी जाती है आपको किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा अगर किसी खाता धारकों को पैसों की जरूरत पड़ती है तो इसमें आप लोन भी ले सकते हैं हेलो आप पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ जमा राशि के 75% तक ले सकते हैं।