{"vars":{"id": "115716:4831"}}

आईएएस व कई अफसरों ने पीड़ित बता खुद के आयुष्मान कार्ड बनवाए

आईएएस व कई अफसरों ने पीड़ित बता खुद के आयुष्मान कार्ड बनवाए
 

Ayushman cards:वंचित वर्ग के मरीजों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत निरामयम योजना का फायदा बड़े ओहदेदार आईएएस अफसर भी उठा रहे हैं। दरअसल इस योजना में गैस पीड़ितों को सशर्त पात्र माना गया है, लेकिन पात्रों के बदले कई अपात्र गैस पीड़ितों ने भी मुफ्त इलाज की लालच में आयुष्मान कार्ड बनवा लिए हैं।

इनमें से कई लोग तो केंद्र और राज्य सरकार के अफसर हैं। ये मामला भी एक आईएएस अफसर के आवेदन से उजागर हुआ है। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो महीने तक गैस पीड़ितों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम ही रुका रहा।

मामला दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी में डिप्टी सेक्रेटरी आईएएस अफसर रूही खान से जुड़ा है। गैस पीड़ित होने के आधार पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया तो मप्र आयुष्मान के तत्कालीन सीईओ अदिति गर्ग ने पात्रता पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कार्ड बनाने की प्रक्रिया को ही होल्ड करवा दिया। इस फैसले से अब तक बने ऐसे आयुष्मान कार्ड भी जांच के दायरे में आ गए हैं। मामले में अब प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, गैस राहत विभाग को अंतिम निर्णय लेना है।


स्वास्थ्य मंत्रालय डिप्टी सेक्रेटरी का कार्ड बनने पर हुआ खुलासा

* रूही खान का तर्क... जब हादसा हुआ तब तो मैं आईएएस नहीं थी । इधर, आईएएस अफसर रूही खान का कहना है कि जब 1984 में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी, तब वे आईएएस नहीं थीं। उनका तर्क है कि वे और उनका पूरा परिवार गैस पीड़ित है। इस कारण उनका आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए। वहीं, आयुष्मान विंग और गैस राहत विभाग के बीच उनके दावे को लेकर असहमति है।

* इन अफसरों के भी आयुष्मान...

* स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए आईएएस दिनेश श्रीवास्तव ने अपना व परिवार का आयुष्मान कार्ड गैस पीड़ित होने के आधार पर बनवाया।

* जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने भी गैस पीड़ित होने का दावा करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया।

* गैस राहत विभाग के अस्पतालों में पदस्थ कई डॉक्टरों ने भी आयुष्मान कार्ड बनवाया।

ये लोग आयुष्मान के पात्र नहीं हैं.. • केंद्र या राज्य के शासकीय सेवक • जिनके

पास बाइक, कार, ऑटो रिक्शा हो • मछली

पकड़ने की मोटर बोट वाले खेती में मशीनी

उपकरण का उपयोग करने वाले 50 हजार

से ज्यादा का किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले।