{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Hyundai aura cng: अगर आप डाउन पेमेंट के बाद यह aura cng कार का वेरिएंट लेते हैं तो जाने कितनी जाएगी EMI

Hyundai aura cng: अगर आप डाउन पेमेंट के बाद यह aura cng कार का वेरिएंट लेते हैं तो जाने कितनी जाएगी EMI
 

Indian market में Hyundai की ओर से सिंतबर 2024 में ही Hyundai Aura CNG के बेस वेरिएंट E को लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट(base variant) को खरीदने का मन बना रहे हैं और दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट(down payment) करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस article में दे रहे हैं।

कार की कितनी है कीमत। 
 
हुंडई(Hyundai) की ओर से Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट(variant को 7.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च(launch) किया गया है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 52402 रुपये का रोड टैक्स(road tax), 40 हजार रुपये के करीब इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Hyundai Aura CNG on road price करीब 8.41 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

डाउन पेमेंट के बाद ई एम आई 


अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट E (variant e)को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत(ex showroom payment) पर ही फाइनेंस(finance) किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.41 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 6.41 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 10221 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

Hunndai Aura CNG E

अगर आप 8.7 फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 6.41 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल(7 year) तक 10221 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Hyundai Aura CNG E के लिए करीब 2.17 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरुम(X showroom), ऑन रोड(on road) और ब्याज मिलाकर करीब 10.58 लाख रुपये हो जाएगी।