{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Haryana school holiday: हरियाणा में वर्ष 2025 के अवकाश घोषित , कुल 157 दिन रहेगी छुट्टियां, देखें पूरी छुट्टी लिस्ट

Haryana school holiday: हरियाणा में वर्ष 2025 के अवकाश घोषित , कुल 157 दिन रहेगी छुट्टियां, देखें पूरी छुट्टी लिस्ट
 

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 के अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है। पहली बार अक्षय तृतीया पर अवकाश घोषित किया गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, लेकिन सरकार ने उनकी जयंती को लेकर 29 अप्रैल का अवकाश घोषित किया है। इस बार पिछले साल से एक छुट्टी ज्यादा होगी। प्रदेश में 52 शनिवार व 52 रविवार के अलावा 21 दिन और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी कुल 125 दिन सरकारी कामकाज बंद रहेगा। कर्मचारियों के लिए 14 ऐच्छिक अवकाश के दिन तय किए हैं। लेकिन वे 3 दिन अवकाश ले सकेंगे। यह अवकाश भी आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेंगे। 9 त्योहारों पर शनिवार-रविवार होंगे। 2024 में भी इसी प्रकार 9 त्योहारों पर शनिवार-रविवार थे। कर्मचारियों को ईएल, मेडिकल मिलाकर औसत 30 अवकाश मिलते हैं। ऐसे में कर्मचारी 157 दिन छुट्टी पर रह सकेंगे।

3 बार 5 दिन का कार्यक्रम बना सकते हैं कर्मचारी

कर्मचारी सालभर में 8 मौके पर बाहर घूमने का कार्यक्रम तय कर सकते हैं, जबकि 3 से 5 दिन तक बाहर जा सकेंगे। नए साल के पहले सप्ताह में ही कर्मचारियों के पास लगातार तीन अवकाश का मौका है। 6 जनवरी को सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती पर अवकाश रहेगा। इससे पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार 14 मार्च को शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश के बाद शनिवार-रविवार होंगे। 31 मार्च को सोमवार से पहले शनिवार रविवार आएंगे तो 14 अप्रैल को सोमवार को सार्वजनिक अवकाश से पहले भी शनिवार- रविवार की दो दिन की छुट्टी रहेगी। 29 अप्रैल को बुधवार को परशुराम जयंती तो 30 अप्रैल गुरुवार को अक्षय तृतीया का अवकाश रहेगा। यदि शुक्रवार का अवकाश लिया तो फिर शनिवार-रविवार मिलाकर कर्मचारी पांच दिन का कहीं जाने का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। इसी प्रकार 15 अगस्त शुक्रवार को है। इसके बाद भी शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। 22 सितंबर को सोमवार का अवकाश रहेगा। इससे पहले शनिवार- रविवार है। 20 अक्टूबर सोमवार को दिवाली पर छुट्टी रहेगी। इससे पहले भी शनिवार- रविवार की दो दिन की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 20 जयंती मनाई जाएंगी, लेकिन उस दिन छुट्टी नहीं होगी।