{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सरकार ने की TATA के साथ डील , इंटरनेट की बढ़ाई गई स्पीड, BSNL ने दिखाए अपने रंग।

सरकार ने की TATA के साथ डील , इंटरनेट की बढ़ाई गई स्पीड, BSNL ने दिखाए अपने रंग।
 

सरकार बीएसएनएल के नेटवर्क को सक्षम करने के लिए 6,000 करोड़ का अधिक फंड एलोकेट करने की स्कीम बना रही है 4G नेटवर्क में देरी और घटते सब्सक्राइबर बेस को देखते हुए यह कदम उठाया गया है इसके अलावा बीएसएनल जल्द ही 4g नेटवर्क  लाने की तैयारी में है जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है।

दरअसल इसके पीछे बहुत सारी वजह हैं बीएसएनएल की तरफ से 4g नेटवर्क लाने में देरी हो रही है इस देरी में कंपनी अपना सब्सक्राइब बेस भी खो चुकी है कम होते  सब्सक्राइबर बेस को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है की डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम को विश्वास है कि इस फंड की मदद से 4g नेटवर्क लाने में तेजी मिलेगी क्योंकि इसके लिए लोकल स्टेट का इस्तेमाल किया जा सकता है इटी की माने तो ड्यूटी की तरह से कैबिनेट को अप्रूवल के लिए फाइल भेज दी जाएगी बीएसएनएल की अभी नए यूजर्स की संख्या बढ़ाने का संघर्ष जारी है और खास बात यह है कि अभी तक कंपनी का 4G नेटवर्क तक पेंडिंग लिस्ट में है बीएसएनएल में पिछले साल एडवांस परचेस के लिए 19,000 करोड रुपए देने थे इसमें 1लाख 4जी साइट्स का काम पूरा किया गया है।


टाटा कंसलटेंसी सर्विस और आईटीआई के तरफ से बीएसएनएल के लिए इक्विपमेंट बनाएं जा रहे हैं अभी तक दोनों कंपनियों को 13,000 करोड़ की पेमेंट हुई है और 6 करोड रुपए की पेमेंट बकाया है अब तक सरकार की तरफ से 3 पॉइंट 22 लाख करोड रुपए का निवेश किया गया है यह सब तो निवेश की बात लेकिन अब बताते हैं कि सरकार की तरफ से ऐसा क्या प्लान बनाया जा रहा है जिसकी वजह से बीएसएनल एक बार फिर लोगों के बीच में छा जाएगा।


बीएसएनएल 5G नेटवर्क।


बीएसएनएल की तरफ से नेटवर्क को सक्षम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है बीएसएनएल 5G भी बहुत जल्द आने वाला है इसे फास्ट इंटरनेट और मजबूत नेटवर्क को बेस बढाया गया है सरकार की तरफ से इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने इस नेटवर्क से वीडियो कॉल भी की थी ऐसे में कहा जा सकता है कि सरकार यूजर बेस बढ़ाने के लिए मजबूत नेटवर्क पर भी काम कर रही है।