{"vars":{"id": "115716:4831"}}

तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए करें यह उपाय,सर्दियों में सुखेगा नहीं पौधा।

तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए करें यह उपाय,सर्दियों में सुखेगा नहीं पौधा।
 

तुलसी का पौधा घर में सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है लेकिन सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा सूख जाता है इसके लिए तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए गमले में यह चीज डाल दे साल भर हरा भरा रहेगा तुलसी का पौधा हमारे हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व होता है लोग तुलसी की पूजा करते हैं और बड़े नियम धर्म से तुलसी के पौधे की देखरेख करते हैं तुलसी में जल चढ़ाने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं इतना ही आयुर्वेद में तुलसी का पौधा औषधि रूप में काम आता है कई तरह की बीमारियों में तुलसी के पत्ते, तुलसी की चाय  और काढ़ें दिए जाते हैं घर में अगर तुलसी का पौधा हरा भरा है तो सुख समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है सर्दी के मौसम में ठंड के कारण तुलसी का पौधा सूख जाता है यदि आपके घर में भी तुलसी का पौधा है और ठंड के कारण सुखने लगता है तो गमले में डाल दे यह चीज।

तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए तुलसी के गमले में नीम का पानी डालें नीम का पानी डालने से तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है इसे पत्तियां हरी भरी रहती हैं।


तुलसी के पौधों को पानी की आवश्यकता होती है लेकिन कई बार ज्यादा पानी डालने से भी पौधा गलने लगता है कम पानी डालने से पौधा सूख जाता है और ज्यादा पानी डालने से पौधा गल जाता है इसलिए पानी का ध्यान रखिए अगर आप रोज पानी देते हो तो बहुत कम मात्रा में ही जल चढ़ाना चाहिए।


तुलसी के पौधों में गोबर की गिल्ली खाद नहीं डालनी चाहिए इसे तुलसी का पौधा खराब हो जाता है तुलसी के पौधों में वर्मी कंपोस्ट खाद या फिर गोबर की सूखी खाद डाल सकते हैं।


यदि तुलसी का पौधा सूख रहा है तो एक बार मिट्टी चेक कर ले किसी भी पौधे के लिए थोड़ी रेतीली मिट्टी अच्छी होती है चिकनी मिट्टी पानी को सोकर लंबे समय तक गीली रहती है जिसमें पौधा खराब हो जाता है इसलिए मिट्टी का भी थोड़ा ध्यान रखें।


तुलसी के पौधों को बीच-बीच में कटाई करते रहना चाहिए इसे ग्रोथ अच्छी आएगी पौधे पर आई मंजरी को हटाते रहे पौधे को तेज धूप में ना रखें ठंड के दिनों में खुले आसमान में पौधे को नहीं रखना चाहिए।