{"vars":{"id": "115716:4831"}}

cooperative society IFFCO:सहकारी समिति इफको में लेनदेन सही मिलने पर किसानों को बांटी जा रही है डीएपी

सहकारी समिति इफको में लेनदेन सही मिलने पर किसानों को बांटी जा रही है डीएपी
 

cooperative society IFFCO:धान की कटाई के बाद अब किसान गेहूं की बिजाई करने में जुटे हुए है। लेकिन डीएपी न मिलने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलसुबह चार बजे किसान डीएपी के लिए कतार में लगने को मजबूर हो रहे है और दोपहर बाद भी किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रही है। जिले में अब तक कुल 24 हजार एमटी डीएपी का वितरण हो चुका है लेकिन किसानों की कतारें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से डीएपी न मिलने के कारण किसानों को मजबूर होकर एनपीके की सहायता से बिजाई करनी पड़ रही है। किसान रणजीत सिंह, हरबंस सिंह, राधाकृष्ण, सोहन सिंह, मोहन लाल, बलदेव सिंह ने बताया कि गेहूं की बिजाई के लिए अब जमीन पूरी तरह से तैयार है।


लेकिन डीएपी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर अभी भी डीएपी न मिली तो गेहूं के लिए तैयार जमीन की नमी सूख जाएगी और गेहूं कम अंकुरित होगी। कल सहकारी समिति ओढ़ा में 660 बैग डीएपी और 500 बैग एनपीके पहुंची। मंगलवार को किसानों को लाइन में खड़े होकर अपनी बैंक कापी व आधार कार्ड दिखाकर 5-5 बेग खाद वितरित की गई। समिति के - क्लर्क सुखदेव सिंह ने बताया की जिन किसानों की खाद की कॉपी - बनी हुई है और उनका लेनदेन - सही है उन्हें तीन बैग डीएपी और - दो बैग एनपीके अर्थात 5 बैग प्रति - व्यक्ति दिए जा रहे हैं और जिनकी कॉपी पर केवल रुपयों का लेनदेन होता है उन्हें दो बैग प्रति व्यक्ति दिए गए है। उन्होंने बताया कि आज करीब 300 किसानों को  डीएपी व एनपीके दी गई है और बाकी किसानों को बुधवार को एनपीके वितरित की जाएगी।