{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस ने पहली टिकट लिस्ट जारी की, पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया,देखें लिस्ट

हरियाणा में कांग्रेस ने पहली टिकट लिस्ट जारी की, पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया,देखें लिस्ट
 

Congress releases first list:हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है।

उधर, कांग्रेस में दोपहर को शामिल हुईं पूर्व रेसरल विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का नाम था। राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा।

कांग्रेस ने ED केस में फंसे 3 विधायकों को टिकट दी है। इनमें सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, समालखा से धर्म सिंह छौक्कर और महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह शामिल हैं।

* पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरों को टिकट दी गई है। इनमें मामन खान, मुहम्मद इलियास, आफताब अहमद शामिल हैं।

* 2019 का विधानसभा चुनाव हार चुके सिर्फ एक नेता चौधरी उदयभान को टिकट दिया। चौधरी उदयभान इस समय हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। उदयभान को 2019 में भाजपा के जगदीश नैय्यर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में जगदीश नैय्यर को टिकट देने का ऐलान नहीं किया और उनकी टिकट होल्ड कर ली थी।

* सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के 3 समर्थक को टिकट दी गई है। इनमें कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी और सढ़ौरा से रेनू बाला शामिल हैं। ये तीनों विधायक हैं।
5 महिलाओं को टिकट दी गई है। इनमें नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढ़ौरा से रेनू बाला, जुलाना से विनेश फोगाट, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल शामिल हैं।

2 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई

हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 2 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे।

इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे।