सिरसा में बाबा सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण बठिंडा और गोरखपुर में एम्स बनाने वाली कंपनी करेगी
Baba Sarsainath Medical College:आखिर लंबे इंतजार के बाद हरियाणा सरकार की ओर से सिरसा में दी गई मेडिकल कॉलेज की सौगात अब सिरे चढ़ने जा रही है। बाबा सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज की नींव आज सीएम नायब सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिरसा में रखेंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी के बाद यह हरियाणा सरकार की ओर से सिरसा को दिया गया सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
सिरसा में बनने वाला मेडिकल कॉलेज का निर्माण बठिंडा और गोरखपुर में एम्स का निर्माण कर चुकी हाइटस कंपनी की निगरानी में होगा। कंपनी को इसके निर्माण के लिए दो साल का समय दिया है। मेडिकल कॉलेज पर करीब 1090 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बाबा सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने बाईपास रोड पर बनाया जा रहा है। सीएम सुबह 9 बजे इसका भूमि पूजन करेंगे। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी। इसके लिए थर्ड पार्टी ऑडिट करवाया जाएगा ताकि गुणवत्तापरक काम हो सके। डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से बाकायदा टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
ये एजेंसी देखेगी कि सभी काम नियम अनुसार हो रहे हैं या नहीं। मेडिकल कॉलेज बनने से सिरसा ही नहीं राजस्थान और आसपास के पंजाब के एरिया के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सिरसा में मिलेगा। अभी सिरसा के लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नई दिल्ली, चंडीगढ, रोहतक, जयपुर और बीकानेर जाते हैं।
बाबासरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज में जानिए क्या-क्या सुविधा मिलेगी
500 बेड का अस्पताल बनेगा जो पूरी तरह वातानुकूलित होगा।
* मेडिकल कॉलेज के तहत प्रशासनिक भवन की इमारत बनेगी
* एकेडमिक ब्लॉक बनेगा जिसमें हर वर्ष 100 मेडिकल स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा। इसकी सीटें बढ़ भी सकती है।
* परीक्षा हॉल का निर्माण होगा
* प्रशासनिक भवन बनेगा, जिसमें अधिकारियों के कार्यालय होंगे।
* ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा
स्पोर्ट्स बिल्डिंग भी बनेगी, जिसमें विभिन्न खेल आयोजित किए जा सकेंगे।
* मरीजों और परिजनों के अलावा अतिथियों के लिए पार्क और विश्राम सराय भी बनेगी।
* रिहायशी कॉलोनी का निर्माण होगा।
* ब्वायज और गर्ल्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा।
* विभिन्न सड़कें, रास्ते, ड्रेनेज सिस्टम्, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बिजली सब स्टेशन, वाटर वर्क्स भी स्थापित होगा