हरियाणा में किसानों और काम करने वाले मजदूरों के लिए शुरू की गई अटल कैंटीन ,10 रू में मिलेगा खाना।
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा अनाज मंडी में किसानों और काम करने वाले मजदूरों के लिए अटल कैंटीन की शुरुआत की गई घर के खाने जैसा स्वादिष्ट खाना मिलेगा विधायक पवन खरखोदा ने वीरवार को अनाज मंडी में इस कैंटीन का शुभारंभ किया कैंटीन की शुरुआत के दिन ही 450 लोगों ने भोजन ग्रहण किया अच्छी बात यह रही कि खुद विधायक ने भी आम किसान और मजदूरों के साथ कैंटीन में बना खाना खाया।
कैंटीन में महिलाएं देखेगी सारा काम।
इस कैंटीन में सारा काम महिलाओं के द्वारा किया जाएगा जिससे घर के बने खाने जैसा अहसास होगा यहां शुद्ध और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा जो किसान और मजदूरों के लिए काफी सहेतमंद भी होगा।
जानिए क्या-क्या मिलेगा ₹10 में।
₹10 की थाली में चार रोटी ,दो प्रकार की सब्जी और चावल दिए जाएंगे यदि कोई लस्सी या दही लेना चाहे तो उनके लिए अलग से रेट निर्धारित किए गए हैं।