{"vars":{"id": "115716:4831"}}

संत सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ उपचार केंद्र भी बनेगा, अब सिरसा में कैंसर का भी इलाज होगा

संत सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ उपचार केंद्र भी बनेगा, अब सिरसा में कैंसर का भी इलाज होगा
 

संत सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने आए प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने गुरुवार को सिरसा के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा कर दी है। जो सिरसा जिले के लिह्यज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज की 21 एकड़ 13 मरला भूमि के पास अतिरिक्त पड़ी 5.5 एकड़ भूमि में आधुनिक कैंसर ट्रिटमेंट सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

सरकार इस भूमि को खरीदेगी। जिससे सिरसा और आसपास के कैंसर पीड़ितों को बड़ा लाभ होगा। यहां बता दें कि सिरसा में लगातार कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनको इलाज करवाने के लिए नई दिल्ली, चंडीगढ़ और बीकानेर जाना पड़ता है। कैंसर के इलाज की सुविधा जब सिरसा में मिलनी शुरू होगी तो यह कैंसर पीड़ितों के लिए बहुत बड़ी लाभदायक होगी।

इस मौके पर सीएम ने किसानों से विशेष आग्रह किया कि पेस्टिसाइड्स सेहत के लिए हानिकारक है। सभी किसान पेस्टिसाइड का उपयोग कम कर प्राकृतिक खेती का रास्ता अपनाएं। सीएम ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने हेल्दी इंडिया-फिट इंडिया का संकल्प लिया है। हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब 10 लाख रुपए तक का सेहत लाभ मिलेगा। सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे।

प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसी कड़ी में आज सिरसा के संत सरसाईनाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में 5 और नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे। वहीं विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि धार्मिक नगरी सिरसा को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। जबकि पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा को मेडिकल कॉलेज की नायाब सौगात दी है। सीएम नायब सैनी सुबह तय समय पर नहीं पहुंच पाए। धुंध की वजह से वे देरी से सिरसा पहुंचे।

रोहतक में लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा हो रही शुक्रूः डॉ. सुमिता

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग कृत संकल्प है। पीजीआई रोहतक में लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे गरीब लोगों को फायदा होगा। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे और पीपीपी मोड पर कैथ लैब भी स्थापित की जाएगी।

ये नेता रहे मौजूद

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, सुरेंद्र पूनिया, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जगदीश चौपड़ा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, डेरा बाबा सरसाई नाथ से महंत सुंदरराई नाथ, पूर्व जिलाध्यक्ष यतीन्द्र सिंह, निताशा सिहाग, एडवोकेट, अमीर चंद मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, सतीश जग्गा, प्रदीप रातुसरिया, गोबिंद कांडा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, अमन चौपड़ा, मनीष सिंगला, कपिल सोनी उपस्थित रहे।

राष्ट्रगान के बीच लाउडस्पीकर हुए बंद

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रगान भी हुआ। इस दौरान राष्ट्रगान के बीच में अचानक लाउडस्पीकर बंद हो गए। मगर सभी राष्ट्रगान बोलते रहे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अपने भाषण में कई बार विचलित हुई। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज पर खर्च होने वाली राशि गलत बताई। फिर गोबिंद कांडा को सिरसा का विधायक बता दिया। फिर सॉरी बोलते हुए गोकुल सेतिया का नाम लिया।

इसके अलावा गोकुल सेतिया ने अपने भाषण में पूर्व विधायक गोपाल कांडा का नाम नहीं लिया। जबकि गोपाल कांडा ने सेतिया का नाम लिया। सेतिया ने जहां सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम के स्वागत के लिए एयरफोर्स स्टेशन गए थे। किसी ने शरारत करते हुए मेरा नाम कटवा दिया। फिर भी सीएम ने मान सम्मान दिया।

वहीं पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार सिरसा विधायक की सोच बदल रही। वैसे ही जनता सोच बदले और भविष्य में भाजपा को सिरसा से जिताए। वहीं सीएम के वापसी समय पर लोग अपनी शिकायतें लेकर खड़े रहे। एक साइड के लोगों की किसी ने सुनवाई नहीं की। जबकि दूसरी साइड जहां से सीएम निकले। वहां कुछ लोगों से शिकायतें ली गई।