{"vars":{"id": "115716:4831"}}

भिवानी जंक्शन के प्लेटफार्म 1 पर निर्माण कार्य को लेकर 10 दिन का ब्लॉक लिया गया हैं जिसमें एकता एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेन रहेंगे रद्द

भिवानी जंक्शन के प्लेटफार्म 1 पर निर्माण कार्य को लेकर 10 दिन का ब्लॉक लिया गया हैं जिसमें एकता एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेन रहेंगे रद्द
 

भिवानी जंक्शन के प्लेटफॉर्म-1 पर निर्माण को लेकर 10 दिन का ब्लॉक लिया गया है। इससे रोहतक के होकर भिवानी जाने वाली एकता और तिलकब्रिज-भिवानी समेत 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे के अनुसार भिवानी जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर रेल लाइन बदली जा रही है।

इसमें लाइन बनाने के साथ ही लाइन के बीच में स्लीपर पैक का काम होगा। इसको लेकर निर्माण करने वाली कंपनी ने रेलवे से 16 दिन का ब्लॉक मांगा था। लेकिन रेलवे ने सिर्फ 11 दिन का ब्लॉक दिया है। इस दौरान रोहतक के भिवानी जाने वाली 10 ट्रेनें 16 से 26 नवंबर तक निरस्त रहेंगी। इससे भिवानी जाने वाले यात्रियों को बस का सहारा लेना पड़ेगा।

इसके साथ ही कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को बाहर से पास किया जाएगा। ऐसे में एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को पहले उतरना होगा। स्टेशन अधीक्षक बलराम ने बताया कि ये फैसला भिवानी में प्लेटफॉर्म पर काम के चलते लिया है।