{"vars":{"id": "115716:4831"}}

स्कूली खेलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा के बच्चों ने लहराया परचम,सभी विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं लिए किया चयन

विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं लिए किया चयन
 

SIRSA:गत दिवसों में संपन्न हुए स्कूल स्तर के खेलों में डीपीएस सिरसा के विभिन्न बच्चों का चयन जिला व राज्य स्तर पर हुआ। विद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि बैडमिंटन गर्ल्स अंडर- 17 में वेनशा एवं वृष्टि तथा अंडर- 14 में भविशा, आरवी का चयन राज्य स्तर पर हुआ है।

जिमनास्टिक में भावना, वृष्टि, विहान ने प्रथम स्थान पर रहे, एथलेटिक्स बॉयज अंडर 19 में 400 मीटर रेस में रविंद्र, अरमान, उमेश, गुरशान व रमन द्वितीय स्थान, 200 मीटर रेस में जसकरण द्वितीय, 100 मीटर रेस व लॉन्ग जंप में यथार्थ प्रथम, अंडर 14 में 400 मीटर रेस में अगमजोत प्रथम, गर्ल्स अंडर 19 वॉक रेस में समनप्रीत प्रथम साक्षी द्वितीय अंडर 14 में 100 मीटर रेस में अंशिका तृतीय अंडर 11 में 100 मीटर रेस में जैस्मिन प्रथम, अंडर 17 डिस्कस थ्रो में द्वितीय, खो खो में प्रिया, रिद्धिमा, खुशदीप द्वितीय स्थान पर रहे।

शतरंज अंडर 14 में वृतेष प्रथम, विहान द्वितीय एवं समीर चतुर्थ स्थान पर रहे, स्केटिंग अंडर 14 में हेमंत प्रथम, अंडर 11 में पार्थ प्रथम, अवनी द्वितीय एवं आकाश तृतीय रहे, टेबल टेनिस अंडर 14 आर्यमन प्रथम एवं अयांश द्वितीय, बास्केटबॉल अंडर 14 में कशिश, उत्सवी एवं सीरत द्वितीय रहे, अंडर 17 में अवंतिका, नव्या, वृष्टि द्वितीय रहे, अंडर-19 में पद्मिनी, गुरनूर द्वितीय रहे।

अंडर 14 बॉयज लक्ष्य और युवराज द्वितीय स्थान पर रहे, फुटबॉल अंडर 17 में रविंद्र, अर्चित तथा अंडर 14 में लक्ष्य
हितेन बॉयज अंडर 14 क्रिकेट में अर्शदीप, विवान, सक्षम, कनन, रेहान, गुरनाज प्रथम, अंडर 17 बॉयज मानवेंद्र, कशिश और गौरव द्वितीय रहे, बॉक्सिंग अंडर 19 भूमिशा और अंडर 17 में समायरा प्रथम तथा स्विमिंग में नितिन प्रथम रहे। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है।