{"vars":{"id": "115716:4831"}}

नीट सुपर स्पेशियलिटी, एमडीएस एमबी व अन्य एग्जाम 31 जनवरी से शुरू होंगे

नीट सुपर स्पेशियलिटी, एमडीएस एमबी व अन्य एग्जाम 31 जनवरी से शुरू होंगे
 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से नीट सुपर स्पेशियलिटी, एमडीएस एमबी और अन्य मेडिकल एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी हो गई है। ये परीक्षाएं 31 जनवरी 2025 से शुरू होगी। हालांकि इसमें नीट पीनी 2025 की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। नीट एमडीएस 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। नीट सुपर स्पेशियलिटी दो दिन के लिए यानी 29 और 30 मार्च के लिए होगी। अन्य जानकारी obe.edu.in पर देख सकते हैं।

एनबीईएमएस की ओर से 2025 का शेड्यूल

शिड्यूल के अनुसार नीट एमडीएस 31 जनवरी को होगी। इसके बाद एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल एग्जाम (दिसंबर 2024) फरवरी या मार्च 2025 में होगी। फिर जनवरी या फरवरी 2025 में डीएनबी (बोर्ड स्पेशियलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम (अक्टूबर 2024), 17, 18 और 19 जनवरी 2025 को डीएनबी (सुपर स्पेशियलिटी) फाइनल थ्योरी एग्जाम, 12 जनवरी 2025 को एफएटी फॉर एमएनबी (2023 सेशन) की एग्जाम, 12 जनवरी 2025 को एफडीएसटी 2024 फॉर बीडीएस ग्रेजुएट्स, 16 फरवरी 2025 को फैलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2024, 9 फरवरी 2025 को एफडीएसटी 2024 फॉर एमडीएस और पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएट्स, मार्च या अप्रैल 2025 में एफएनबी एक्जिट एग्जाम 2024, 23 फरवरी 2025 को डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट 2025, 29 और 30 मार्च 2025 को नीट एसएस 2024 और अंत में मार्च, अप्रैल या मई 2025 डीएनबी (सुपर स्पेशियलिटी)

फाइनल प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित की जाएगी।