{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की डेट निर्धारित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की डेट निर्धारित
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की डेट निर्धारित कर दी है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क 4 से 27 नवंबर तक किए फॉर्म भरे जा सकते हैं।

1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 10 से 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.bseh. org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं। सभी विद्यालय/गुरुकुल/ विद्यापीठ के मुखिया बोर्ड वेबसाइट व संबंधित विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर दिए गए दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ने उपरान्त ही परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण समय रहते करना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे।