सिरसा जिले के खेड़ी, गुसाईयाना, कागदाना सहित इन गांवों की हो गई बल्ले बल्ले, जल्द मिलेगी नए रोड की सौगात
Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले के राजस्थान सीमा से सटे खेड़ी, गुसाईयाना, कागदाना सहित अनेक गांवों जल्द ही नए रोड की सौगात मिलने जा रही है। आपको बता दें कि सिरसा शहर से कागदाना गांव के पास राजस्थान की सीमा तक विभाग द्वारा रोड का चौड़ीकरण करने के साथ-साथ नया बनाया जा रहा है। यह रोड सिरसा से शुरू होकर बेगु, नेजिया, दड़बा, नाथूसरी-चोपटा, गिगोरानी और कागदाना होते हुए राजस्थान की सीमा तक बनेगा। इस रोड पर सिरसा से नाथूसरी-चोपटा तक विभाग द्वारा समस्त कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। हालांकि चोपटा में बन रहे सिमटीड रोड का कार्य अभी अधर में लटका हुआ है।
चोपटा में बन रहे सिमटीड रोड में बिचोबिच आ रहे बिजली के खंभे समस्या का कारण बने हुए हैं। इन बिजली के खंबो को हटाने हेतु सड़क परिवहन विभाग ने बिजली विभाग को नोटिस भी भेज दिया है। बिजली की खंबो के कारण इस रोड का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खेड़ी, गुसाईयाना और कागदाना सहित इन गांवों के ग्रामीणों को होगा सबसे अधिक फायदा
सिरसा जिले में निर्माणाधीन नए रोड का सबसे अधिक फायदा राजस्थान सीमा से लगे गांव खेड़ी, गुसाईयाना, कुम्हारिया, कागदाना, राजपुरा साहनी, जमानियां, और गिगोरानी गांवों के ग्रामीणों को होगा। आपको बता दें कि इन गांवों के ग्रामीणों को अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य हेतु सिरसा की यात्रा करनी पड़ती है। इन गांवों के ग्रामीणों को छोटे-बड़े कार्यों के साथ-साथ जिला सिरसा होने के कारण प्रशासनिक कार्यों के निपटान हेतु भी सिरसा शहर की यात्रा करनी पड़ती है।
अब इस रोड का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद में ग्रामीणों को यात्रा करने में सहूलियत प्राप्त होगी। वहीं इसके साथ-साथ गिगोरानी और नाथूसरी-चोपटा के ग्रामीणों को भी इस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद काफी सुविधाएं मिलेगी। विभाग के अधिकारी ने बताया कि रोड का निर्माण कार्य सिरसा शहर से लेकर नाथूसरी-चोपटा तक पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही ही चोपटा में सिमटीड रोड का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सफेद पट्टी का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसे 2 से 3 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा।