{"vars":{"id": "115716:4831"}}

ग्रामीण आंचाल में नहीं प्रतिभाओं की कोई कमी : एस.पी. राणा इंडस स्कूल पिल्लूखेड़ा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण आंचाल में नहीं प्रतिभाओं की कोई कमी : एस.पी. राणा इंडस स्कूल पिल्लूखेड़ा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
 

इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में 'उमंग-पर्वों का महासंगम' उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.पी. राणा, चेयरमैन तक्षशिला एजुकेशन सोसायटी महम ने मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में इंडस शिक्षण संस्थानों के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने शिरकत की।

इस रंगारंग कार्यक्रम में अध्यक्षता की इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा के चेयरमैन सुरेंद्र मड़ोत्रा ने की। दिव्या मड़ोत्रा, प्रशांत सिंगला, अमित गोयल, नवीन मित्तल, प्रदीप गुप्ता आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने जहां देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 


ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं


इस कार्यक्रम में बच्चों ने सावन डांस, तीज डांस, राधा कृष्ण नृत्य, देशभक्ति नृत्य, हरियाणवी डांस तथा शिव ताण्डव आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लाजवाब प्रदर्शन किया। बच्चों ने देश प्रेम, भारत की विभिन्नता में एकता तथा धार्मिक सद्भाव से भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को रूबरू कराया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि एस.पी. राणा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों में छिपी उसी प्रतिभा को अपने सार्थक मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग से तराशने का कार्य इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा ईमानदारी से कर रहा है। एस.पी. राणा ने बताया कि सहयोग, ईमानदारी, नेतृत्व, एकता और अनुशासन के विद्यार्थियों श्रृंगार हैं।

इस अवसर पर इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा न केवल शिक्षा क्षेत्र में बल्कि अन्य सहगामी क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। सुभाष श्योराण ने कहा कि इंडस संस्था विद्यार्थियों के लिए आवश्यक आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक विचार ही व्यक्ति को महान बनाते हैं।


 इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह मड़ोत्रा ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विज्ञान प्रतियोगिताओं तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर जूनियर विंग मुख्याध्यापिका ज्योति सैनी ने बताया कि नन्हे मुन्ने को बच्चों को आधुनिक शिक्षा तकनीक के पारंगत किया जा रहा है। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अर्जिता गुप्ता एवं कुसुम शर्मा ने बेहतरीन मंच संचालन किया।