{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सिरसा में रिटायर्ड बीडीपीओ से टेलीग्राम में टास्क पूरा करने के नाम पर 22 लाख की ठगी।

सिरसा में रिटायर्ड बीडीपीओ से टेलीग्राम में टास्क पूरा करने के नाम पर 22 लाख की ठगी।
 

सिरसा में रिटायर्ड वीडीपीओ से साइबर ठगी के जरिए 22 लाख की ठगी हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक ठगी की 75000 की राशि पांच मोबाइल और बैंकों के कुछ एटीएम के साथ चेक बुक बरामद की गई है।

सेवानिवृत वीडीपीओ सुखदेव ने 12 जून को यह ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए। घटनाक्रम को इंतजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऐलनाबाद निवासी सेवानिवृत्त बीडीपीओ सुखदेव को टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर उससे करीब 22 लाख रुपए की ठगी की थी।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोफिज उद्दीन निवासी धरमपुर जिला लखीमपुर, असम, राहुल चौहान निवासी करहेरा मोहन नगर गाजियाबाद, कृष्ण कुमार गांव जलालाबाद मुरादनगर गाजियाबाद और विकास निवासी गांव जीतपुर रावली, मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में की है।