SIRSA NEWS:दो अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर निर्माणाधीन ढांचे व सीवरेज लाइन उखाड़ी

SIRSA NEWS:दो अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर निर्माणाधीन ढांचे व सीवरेज लाइन उखाड़ी
 
SIRSA NEWS

शहर के बेगू रोड पर अवैध कॉलोनी स्थापित किए जाने पर जिला प्रशासन एक्शन के मूड में आ गया है। भारी पुलिस बल के साथ जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जहां एक ओर निर्माणाधीन मकान तोड़ दिए वहीं दूसरी ओर कच्ची सड़कें, सीवरेज के चैंबर, पानी और सीवरेज की लाइनें भी उखाड़ डाली। इस दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

शहरी सीमा से सटे एरिया बेगू रोड पर डेरा की कॉलोनी प्रीत सागर कॉलोनी के पास अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है। यहां न केवल खेतों में प्लॉट काट दिए गए हैं बल्कि निर्माण भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का भी काम शुरू किया गया था। पूरे मामले के खुलासे का समाचार प्रकाशित होने पर पर प्रशासन एक्शन में आया। डीसी ने नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) सुनील कुमार ने अपनी टीम को मौके पर भेजकर सर्वे करवाया। साथ ही अवैध कॉलोनी स्थापित करने वालों को नोटिस भी जारी करवाए। डीटीपी सुनील ने बताया कि अवैध कॉलोनी स्थापित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को भी बुल्डोजर चलाया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।'

दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी

शुक्रवार को नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। टीटीपी विभाग के एनफोर्समेंट विभाग की फोर्स के साथ-साथ भारी पुलिस बल को भी मौके पर भेजा गया। उक्त टीम में शामिल अधिकारियों ने बुल्डोजर चलवा दिया। इस दौरान करीब 9-9 एकड़ में स्थापित दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों कॉलोनियों में बने सीवरेज के 30 से ज्यादा चैंबर तोड़ डाले। सीवरेज और पेयजल के लिए बिछाई गई पाइपलाइन को भी उखाड़ दिया गया। इस दौरान कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान को भी बुल्डोजर की सहायता से ढहा दिया गया। कॉलोनी में स्थापित बिजली के पोल भी उखाड़ दिए गए। कई प्लॉट की बाउंडरी वॉल को भी ढहा दिया गया है। कई प्लॉट की डीपीसी भी तोड़ दी गई। दोनों कॉलोनियों में बनी 20 से ज्यादा मिट्टी की सड़कों को भी तोड़ दिया गया।

अवैध कॉलोनी स्थापित करने पर 33 को भेजा नोटिस

नगर योजनाकार विभाग की ओर से दो अवैध कॉलोनी स्थापित करने पर 30 से ज्यादा लोगों को शो-काज नोटिस भेजा गया है। एक नोटिस में रिछपाल सिंह, फूला सिंह, सुखदेव सिंह, मूला सिंह, गुजीवन सिंह, बलदेव सिंह, युवराज सिंह, जशनप्रीत सिंह, सुखदीप किौर, रुपिंद्र कौर, मलकीत सिंह हरजीत कौर, मनजीत कौर, परविंद्र कौर, मनप्रीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, गुरमीत कौर, संदीप सिंह को नोटिस भेजा गया है। दूसरी कॉलोनी के मामले में साहब चंद, पूरन चंद, राज रानी, चंद्र प्रकाश, प्रदीप कुमार, मोहन लाल, प्रकाश रानी, मक्खन लाल, केसा बाइ, जोगिंद्र, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, कौशल्या देवी, बिमला रानी, शकुंतला देवी, सुनील कुमार, कुलदीप कुमार, गीता रानी, पलविंद्र कौर, कुलजीत कौर, मनजीत सिंह, जयजीत सिंह, साहब चंद, शशि राम, भगवान राय, नंद लाल को भी नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से अब उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है।