SIRSA News:चेयरमैन के लिए 10 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा को सिरसा का बनाया इंचार्ज, 32 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए,कांडा के बिना भाजपा कर रही नप चुनाव की तैयारी

SIRSA News:चेयरमैन के लिए 10 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा को सिरसा का बनाया इंचार्ज, 32 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए,कांडा के बिना भाजपा कर रही नप चुनाव की तैयारी
 
sirsa news चेयरमैन

शहर की सरकार बनाने के लिए सियासत गरमाने लगी है। चेयरमैन का टिकट पाने के लिए संभावित प्रत्याशियों ने पार्टी नेताओं के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। इस बार चेयरमैन का चुनाव जनता मतदान के माध्यम से करेगी। चुनाव को लेकर जहां पार्टी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। वहीं गोबिंद कांडा के बिना भाजपा नेता नप चुनाव की तैयारी में जुटी है। जहां भाजपा पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस को अभी फैसला करना हैं। इसके अलावा इनेलो चंडीगढ़ में मीटिंग करके जल्द फैसला करेगी। उधर, पूर्व विधायक गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने भी बैठक करके आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं।

चेयरमैन के लिए भाजपा के पास 10 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है,

वहीं पार्षद के लिए करीब 80 आवेदन आ चुके हैं। चुनाव लड़ने के लिए आजाद प्रत्याशी भी मैदान में कूद चुके हैं। आजाद प्रत्याशी वाडों में जाकर समर्थन भी जुटाना शुरू कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा को सिरसा का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा शहर के 32 वाडों के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज के नेतृत्व में हुई। जिसमें सभी नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन लिए हैं। चुनाव प्रभारियों की वाडों में पार्षद पद के जिताऊ उम्मीदवार तलाशने से लेकर चुनाव प्रचार और प्रबंधन तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि गोबिंद कांडा भाजपा में हैं। न तो गोबिंद कांडा को बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में बुलाया गया और न ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी दी गई। यहां बता दें कि गोबिंद कांडा भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। जबकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हलोपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। अब नगर निकाय चुनाव में फिलहाल दोनों पार्टियों के स्थानीय नेताओं में दूरी नजर आ रही है।

चेयरमैन का टिकट पाने को नेताओं के काट रहे चक्कर

भारतीय जनता पार्टी से वार्ड पार्षद और चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। चुनाव लड़ने के लिए आए आवेदनों को फाइनल करके पैनल बनाकर प्रदेश भाजपा को भेजा जाएगा। जहां से फाइनल झंडी मिलने के बाद भाजपा अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। चेयरमैन पद के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद नागर, बलवंत शैली, गंगा सागर केहरवाला, सुनील बामनिया, देवराज मोयल, राज मट्टू, वीर शांति स्वरूप ने आवेदन किया है। ऐसे में चेयरमैन का टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं।