{"vars":{"id": "115716:4831"}}

फतेहाबाद जिले के गांव भट्टू कला के सरपंच को किया गया निलंबित।

फतेहाबाद जिले के गांव भट्टू कला के सरपंच को किया गया निलंबित।
 

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव भट्टू कला के सरपंच को निलंबित कर दिया गया है इसके उपायुक्त फतेहाबाद में आदेश जारी किया है।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फतेहाबाद द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी भट्टू कला ने अपने पत्र क्रमांक 2216 दिनांक 25. 10. 2024 द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि सरपंच ग्राम पंचायत भट्टू कला द्वारा विषय अधीन मामलों में सरकार के नियमों की अनसुनी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करता है सरकार को 12,13,131 रुपए की हानि पहुंचाई है।

अंत में मनदीप कौर IAS उपयुक्त फतेहाबाद, श्री प्रहलाद सरपंच ग्राम पंचायत भट्टू कला खण्ड ,भटटुकला जिला फतेहाबाद को सरपंच पंद से निलंबित कर दिया है तथा हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51( 2) के तहत ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य में भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है।