{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सिरसा में अक्टूबर महीने में वंचित रहे राशन कार्ड धारकों को 12 नवंबर को मिलेगा बाजरा

सिरसा में अक्टूबर महीने में वंचित रहे राशन कार्ड धारकों को 12 नवंबर को मिलेगा बाजरा
 

अक्टूबर माह में बाजरे से वंचित रहने वाले राशन कार्ड धारकों को 12 नवंबर तक राशन डिपो पर बाजरा मिलेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह में काफी क्षेत्रों में राशन डिपो पर बाजरे की सप्लाई नहीं हुई थी। इसलिए विभाग ने फैसला लिया है।

कि बाजरे से वंचित वंचित कार्ड धारकों को 12 नवंबर तक बाजरा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नवंबर माह से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कार्ड धारकों को गेहूं की आपूर्ति कम करते हुए बाजरे की आपूर्ति बढ़ा दी है। अब नवंबर माह धारकों को किलोग्राम गेहूं व 2 व 3 किलोग्राम बाजरा मिलेगा।

जिन गुलाबी कार्ड धारकों को पहले 35 किलोग्राम गेहूं मिलती थी अब उन्हें 15 किलोग्राम गेहूं मिलेगी। इन धारकों को 20 किलोग्राम बाजरा विभाग की ओर से दिया जाएगा। विभाग की ओर से गेहूं व बाजरे की खेप राशन डिपो तक जल्द भेज दी जाएगी। नवंबर माह से कार्ड धारकों को इस नये नियम के तहत राशन मिलेगा। विभाग द्वारा तेल व चीनी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। धारकों को पहले की भांति तेल व चीनी डिपो पर उपलब्ध होगी। बता दें कि राशन आपूर्ति में किए गए इस बदलाव के कारण विभाग को धारकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बहुत ही कम धारक बाजरा खाते हैं।