{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा के पांच शहरों से होकर निकलेंगी नई रेलवे लाइन, जमीनों के बढ़ेंगे रेट।

हरियाणा के पांच शहरों से होकर निकलेंगी नई रेलवे लाइन, जमीनों के बढ़ेंगे रेट।
 

हरियाणा राज्य में नई रेलवे लाइन बनने जा रही है जिससे बनने के बाद दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक कम हो जाएगा एक्सप्रेसवे हाईवे रेलवे और मेट्रो सेवाओं के विस्तार से लोगों को  सुविधा मिलने लगेगी हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी में जुटा है इसके निर्माण से आईएमटी मानेसर की तस्वीर भी बदल जाएगी हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर  डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पलवल मानेसर ,सोनीपत के बीच हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की योजना कर रहा है फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार एच ओ आर एस प्रोजेक्ट का सेक्शन ए धुलावट के बादशाह तक है 29.5 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत दूसरी ट्रैक रेलवे लाइन नूंह और गुरुग्राम से होकर निकलेगी।

सोनीपत से इस रेल कॉरिडोर पर तुरकपुर, खरखोदा ,जसौर खेड़ी,माठौड़ी ,बादली, देवरखाना, बाढशाह ,नई पातली, पंच गांव ,आईएमडी मानेसर, चंदला, डोंगरवास, धोलावत, सोहना ,सिलानी और पलवल पर स्टेशन बनाए जाएंगे 126 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन को बनाने में 5700 करोड रुपए खर्च होंगे यह रेल कॉरिडोर कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस वे के समांतर बनाया जाएगा इसके बनने के बाद नूहा ए सोना मानेसर और खरखोदा में भी रेलवे लाइन से कनेक्ट कीए जाएंगे हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कला रेलवे स्टेशन तक बनेगा इस प्रोजेक्ट से पांच जिलों पलवल ,गुरुग्राम, नूहा, झज्जर और सोनीपत को सीधा लाभ होगा।