{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Karva chauth: जींद जिले के उचाना में सजने लगे बाजार, करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह

Karva chauth: जींद जिले के उचाना में सजने लगे बाजार, करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह
 

Karva chauth: जींद जिले के उचाना में करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। चारों तरफ अब बाजार में महिलाओं की भीड़ दिखाई देने लगी है। करवा चौथ के दिन उचाना के बाजार में महिलाएं मिट्टी के करवा 20 से 50 रुपए तक के दामों में खरीद रही हैं।
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर शाम को शिव-पार्वती कार्तिकेय आदि देवताओं का चित्र तथा चांद की पूजा करती हैं। उचाना में इस त्यौहार को लेकर इस बार अलग ही रौनक दिखाई दे रही है।

महिलाएं प्रतिदिन सजधज कर खरीदारी करने हेतु बाजारों में आ रही हैं। रविवार यानि 2Oअक्तुबर  को करवा चौथ का व्रत को लेकर महिलाएं खास तैयारी कर रही है। महिलाओं की इसको लेकर तैयारी जोरों पर हैं। बाजार में भीड़भाड़ होने से दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार करवा चौथ पर उचाना के बाजारों में पिछले सालों की तुलना में अच्छे ग्राहक आ रहे हैं।

उचाना के बाजार में कपड़ों व कास्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है।  दुकानदारों ने हर रेंज के सुट,साड़ियां महिलाओं के लिए सजा कर रखी हैं। कास्मेटिक की दुकानों में श्रृंगार से जुड़े सामान मेंहदी, चूड़ी आदि खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ ने दुकानदारों के चारों पर रौनक लौटा दिया है। साथ ही कस्बा के ब्यूटी पार्लर में अपने आपको निखारने हेतु महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

मिट्टी के करवा खरीदने में महिला ही दिख रही है रुचि

उचाना के बाजार में इस बार मिट्टी के बने करवा, पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी गई हैं। मिट्टी के करवा 20 से 50 रुपए तक बिक रहे हैं। मिट्टी के बर्तनों को लेकर महिलाओं में खासी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। मिट्टी के बर्तनों की हो रही खरीदारी को देखकर दुकानदार अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार मिट्टी के बर्तनों की मार्केट भी अच्छी रहने वाली है। जींद जिले के उचाना में इस बार महिलाएं करवा चौथ का व्रत बड़ी ही धूमधाम से मनाने हेतु खरीदारी करने भारी संख्या में बाजार में पहुंच रही है। शहर के साथ-साथ गांव की महिलाएं भी इस बार करवा चौथ पर खरीदारी में रुचि दिखा रही हैं।