{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद वासीयों की हो गई बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होगा शहर की पश्चिमी दिशा में नया बाईपास

जींद वासीयों की हो गई बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होगा शहर की पश्चिमी दिशा में नया बाईपास
 

हरियाणा प्रदेश के जींद शहर के लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है। सरकार द्वारा जल्द ही जींद शहर कि पश्चिम दिशा में नया बाईपास बनाकर शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जींद शहर की पश्चिम दिशा को छोड़कर बाकी सभी जगह बाईपास बने हुए हैं। शहरवासी काफी दिनों से सरकार से जींद शहर की पश्चिम दिशा में बाईपास बनाने की मांग कर रहे थे।

अब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जींद शहर को पश्चिम दिशा में नई बाईपास की सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें कि सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार एक बाईपास जींद जिले के उचाना ब्लॉक में बनेगा तो दूसरा बाईपास जींद शहर कि पश्चिमी दिशा में बनेगा। जींद शहर में बनने जा रहे इस बाईपास के बाद शहर को ट्रैफिक से निजात तो मिलेगा ही मिलेगा, साथ ही साथ शहर की सुंदरता में भी यह बाईपास चार चांद लगा देगा। जींद शहर में पश्चिम दिशा में बनने जा रहे इस बाईपास से हांसी, हिसार, नारनौंद, बरवाला, जुलाना और रोहतक की तरफ से आने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा।

बीते दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी नए बाईपास की मंजूरी

हरियाणा प्रदेश के पुर्व उप मुख्यमंत्री बिते दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उपमंडल उचाना के बाईपास और जींद के पश्चिम दिशा के बाईपास की मांग की  थी। जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। अब इस बाईपास पर काम शुरू हो गया है। प्रदेश में रोड में हाईवे का निर्माण करने वाली फर्म के एक अधिकारी ने बताया कि जींद शहर के पश्चिम दिशा में बाईपास बनाने हेतु मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इस बाईपास के लिए सर्वे का काम पूर्ण कर निर्माणकार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जींद शहर के आसपास लगते कई गांव की हो जाएगी बाईपास बनने के बाद चांदी

जींद शहर के पश्चिम दिशा में लगने वाले कई गांव के लोगों कि यह बाईपास बनने के बाद चांदी हो जाएगी। जींद शहर की पश्चिम दिशा में बसे गांव  घिमाना, इक्कस, इंटल कलां और जलालपुर कला के साथ-साथ अन्य गांव के किसान भी अब जींद शहर के पश्चिम दिशा में बनने जा रहे बाईपास के तहत अपनी जमीन सरकार को देकर मालामाल हो जाएंगे। आपको बता दें कि आपकी जमीन अगर किसी हाईवे या बाईपास निर्माण के तहत उसे क्षेत्र में आती है तो सरकार द्वारा आपको जमीन के रेट से कई गुना अधिक कीमत दी जाती है। किसानों को सरकार से जमीन की कीमत मिलने के साथ-साथ बाईपास बनने के बाद गांव के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।