{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Jind News: जुलाना मंडी से घर को सामान लेने गई महिला हुई लापता, मामला दर्ज

Jind News: जुलाना मंडी से घर को सामान लेने गई महिला हुई लापता, मामला दर्ज
 

Jind News: जुलाना थाना क्षेत्र के गांव से एक 30 वर्षीय महिला लापता हो गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 अक्तुबर को उसकी 30 वर्षीय पत्नी घर को सामान लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नही लौटी। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नही लगा। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी अन्य आदमी के साथ भाग गई है। उसने आरोप लगाया कि पहले भी उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

ब्राहमणवास गांव से बाइक रिपेयर करवाने गया युवक हुआ लापता, मामला दर्ज

जुलाना क्षेत्र के ब्राहमणवास गांव से बाइक रिपेयर करवाने गया युवक लापता हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्राहमणवास गांव निवासी श्रीभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 24 वर्षीय बेटा सागर 1 नवंबर को जुलाना में बाइक रिपेयर करवाने गया था लेकिन वापस नही लौटा। उसने अपनी रिश्तेदारियों में काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।